किशनगंज :फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़.पुलिस ने 3 लोगो को लिया गया हिरासत में, घुसपैठियों के सर्टिफिकेट इस्तेमाल करने की भी एसडीओ ने जताई आशंका 

SHARE:

फर्जी तरीके से बनाया जा रहा था जन्म प्रमाण पत्र , एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी 


किशनगंज  /संवादाता 


 किशनगंज जिला प्रशासन के द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है ।शहर के जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक दुकान में शुक्रवार को फर्जी उम्र  प्रमाण पत्र बनाये जाने का भंडाफोड़ हुआ है।जिला परिषद कार्यालय के पास मुकेश कंप्यूटर नाम से दुकान चलाया जा रहा था।कम्प्यूटर दुकान से पुलिस ने कुछ प्रमाण पत्र, दस्तावेज व अन्य कागजात जब्त किया है। कंप्यूटर की दुकान से जो प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। उसमें योजना एवं विकास विभाग उप जिला अस्पताल खड़गपुर का पता अंकित है।पकड़े गए कम्प्यूटर कर्मी के द्वारा फर्जी तरीके से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाने की बात सामने आयी है। प्रमाण पत्र में जिस स्टाम्प का मोहर अंकित है। उसके भी नकली होने की आशंका जतायी गई है। एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की उक्त कंप्यूटर दुकान में फर्जी सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी की है वहीं एसडीओ ने बताया कि सीमांचल का इलाका होने की वजह से यह भी संभावना है कि फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल घुसपैठियों के द्वारा भी किया गया हो। उन्होंने कहा इसलिए गहन जांच की जा रही है ।गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार साह, रोलबाग,जुनेद आलम निवासी रूईधास  एवं राकेश कुमार रौलबाग शामिल हैं ।






एसडीओ श्री नियाजी ने बताया की प्रमाण पत्र में उप जिला अस्पताल खड़गपुर का पता अंकित था।वहीं मध्यप्रदेश के नाम से भी सर्टिफिकेट बरामद हुआ है । दुकान से इसी तरह से उम्र प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। जबकि नियमानुसार जहां जन्म व मृत्यु होगी उसी स्थान पर सम्बंधित कार्यालय में उम्र या मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाना है।जांच में यह भी पाया गया है कि नियमानुसार दूसरे स्थान का जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।साथ जो प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं वो भी फर्जी लग रहे हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।वे कितने वर्षों से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे।अब तक कितने लोगों का प्रमाण पत्र बनवाया गया था।फर्जीवाड़े के इस खेल में और कौन कौन से लोग शामिल हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है है। कार्रवाई के बाद फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।इस छापेमारी में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े




सबसे ज्यादा पड़ गई