BiharNews :किशनगंज में बकरीद के मौके पर लगाए गए मेले में टूटा झूला,बड़ा हादसा टला

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने की वजह से हुआ हादसा ।

किशनगंज के चुड़ी पट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल कैम्प्स में बकरीद पर्व के मौके पर मेले का आयोजन किया गया था..जहां बच्चों से भरी झूला टूटने से बड़ा हादसा होने से टला…क्षमता से अधिक झूले में बच्चों को बैठाया गया था,जिसके कारण झूला भार सह नहीं पाया और टूट गया,जिसके बाद मेले में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।झूले में फंसे बच्चों को बचाने के लिए परिजन चीखने चिल्लाने लगे।

झूला झूलते बच्चे






बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों की रेस्क्यू कर टूटे झूले से बाहर निकाला गया , हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।बगैर जिला प्रशासन के इज़ाज़त के झूला लगाया गया था।वही प्रत्यक्षदर्शी इसका जिम्मेदार झूला मालिक को ठहरा रहे है क्योंकि ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में क्षमता से अधिक झूले में बच्चो को बैठाकर चलाया जा रहा था।वही झुला संचालक का कहना है कि बच्चें जबरदस्ती झूले में बैठ जा रहे हैं,मना करने पर नही सुन रहे है हालांकि उन्होंने अपनी गलती मानते हुए जिला प्रशासन से झूला संचालकन का आदेश नहीं लेने की बात कहते है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई