पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु सभी थानों की पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही थी नजर।
जिले में कुल 94 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की की गई थी तैनाती।
किशनगज/ रणविजय
बकरीद का पर्व जिले में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हों इसके लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थें।पर्व के मद्देनज़र जिले के सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।यही कारण है कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने तथा सम्पन्न हेतु सभी थानों की पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही थी।जिले भर में कुल 94 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती की गई थी।साथ ही तीनों अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज अंचल, बहादुरगंज अंचल एवं ठाकुरगंज अंचल के अधीन एक-एक क्यूआरटी की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त विशेष सशस्त्र पुलिस को भी असमाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु अलग से तैनात किया गया था।
जिले भर में कुल 94 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती की गई थी।साथ ही तीनों अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज अंचल, बहादुरगंज अंचल एवं ठाकुरगंज अंचल के अधीन एक-एक क्यूआरटी की तैनाती की गई थी।
पांच गश्ती दल को भी दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था,जो निरंतर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगाह रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। उधर पर्व के दौरान जिले के तमाम थानाक्षेत्रों के संवेदनशील जगहों में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मौजूद रहे। धार्मिक स्थलों की भी निगरानी में स्थानीय पुलिस चौकीदारों के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मियों की तैनाती की गई थी। त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हों इसके लिए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष के मॉनिटरिंग में एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, सदर डीएसपी अजय झा, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व तमाम प्रखंडों व अंचलों के बीडीओ, सीओ शहर से लेकर गाँवों तक सतत निगरानी बनाए रखा।
एसपी कुमार आशीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह न फैलायें और न ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो, वीडियो को पोस्ट नहीं करें। सोशल मीडिया के प्रत्येक पोस्ट पर पुलिस की विशेष टीम की पैनी नजर है। अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधि की सूचना अविलम्ब नजदीकी पुलिस थाना अथवा जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देने की अपील की गई है,ताकि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा सके।
एसपी कुमार आशीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह न फैलायें
एसपी कुमार आशीष ने कहा कि ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि को छुपाना अथवा संरक्षण देना न एक सामाजिक बुराई है बल्कि एक कानूनन अपराध भी है। उनहोंने कहा कि कोविड 19 संक्रमण को देखते बकरीद पर्व को लोगों ने शांति पूर्वक तरीके से अपने-अपने घरों में रहकर मनाया तथा वर्षों पुरानी चली आ रही गंगा-यमुनी तहजीब को भी कायम रखते हुए देश दुनियां को आपसी भाईचारगी का बेमिसाल संदेश दिया है। एसपी कुमार आशीष ने लोगों से इस दौरान एकबार फिर से सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मास्क पहनकर ही बाहर निकलें यह अपील जिलेवासियों से की है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बालू बाड़ी शिव मंदिर में संस्कार महोत्सव सह यज्ञ का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ वातावरणकिशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज धाम बालू बाड़ी शिव मंदिर के प्रागंण में एक दिवसीय प्रज्ञा आयोजन संस्कार महोत्सव सहित गायत्री यज्ञ का आयोजन दिलीप … Read more
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के … Read more
- किशनगंज: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का निरीक्षण,थाना में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की … Read more



























