• कालाजार से बचाव के लिए सिंथेटिक पायरोथाइराइड का छिड़काव
प्रथम चक्र में 66 दिनों तक किया जाना है छिड़काव
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने छिड़काव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| बरसात में मलेरिया, कालाजार रोग बढ़ने की संभावना रहती है । इससे बचाव के लिए घरों, खुले मैदानों, नालियों, या बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों, पानी जमा हुए स्थानों पर मलेरिया, कालाजार के मच्छरों की पैदाइश को रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव बेहद जरूरी होता है। इन सभी रोगों से बचाव के लिए मच्छड़दानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर आईआरएस (इनडोर रेसीडुअल स्प्रे) जिले की कुल 66605 घरों की कुल 350539 की आबादी लक्ष्य है। उन्होंने बताया छिड़काव दल प्रिंटेड पंजी, माइक्रो प्लान और सभी जरूरी सामान के साथ क्षेत्र में कालाजार उन्मूलन अभियान में जुटा हुआ है। लगातार इसका अनुश्रवण भी किया जायेगा । इस बार यह छिड़काव 15 जुलाई से अगले 66 दिनों का है।
19 छिड़काव दल 07 प्रखंडों के 52 लक्षित ग्राम में चला रहा मुहिम:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया 19 छिड़काव दल 07 प्रखंडों के 52 लक्षित ग्राम में अभियान चला रहां है । इस चक्र में कोरोना काल में दो गज की दूरी और घर में दो गज दवा का छिड़काव कालाजार से बचाव में जरूरी’ का नारा दिया गया है। एक छिड़काव दल को प्रतिदिन 50 घरों में सिंथेटिक पायरोथाइराइड दवा का छिड़काव करना है। माइक्रो प्लान में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि किस दिन किस घर से किस घर तक दवा का छिड़काव करना है। उन्होंने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है। दवा का छिड़काव बालू मक्खी को मारने के लिए किया जाता है। छिड़काव सभी घरों (सोने का कमरा, पूजा घर, रसोई आदि ) में, घरों के बरामदा और गौशाला में दीवारों पर जमीन से पूरी दिवाल पर तक की जाती है। सिर्फ छत को छोड़ दिया गया है। छिड़काव के बाद 3 महीने तक दीवार की लिपाई पुताई नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि इससे दवा का असर समाप्त हो जाता है। कच्चे घरों, अंधेरे व नमी वाले स्थानों पर विशेष तौर पर छिड़काव कराया जाना है।
कालाजार की संभावनाओं को जड़ से मिटाने पर जोर:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया किशनगंज जिला दो साल पहले ही 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर चुका है, जबकि वर्ष 2020 तक लक्ष्य को प्राप्त करने की समयसीमा थी। बाढ़ग्रस्त इलाका जैसी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के बावजूद समय से पहले लक्ष्य हासिल करने के लिए कई अनूठी पहल कालाजार उन्मूलन में हथियार बने। सामुदायिक सहभागिता, खेल-खेल में स्कूली बच्चों के अंदर व्यवहार परिवर्तन का प्रयास, जागरूकता संदेश और सबसे बड़ी बात लक्ष्य हासिल करने की जीजीविषा ने बड़ी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। जिले में कालाजार की संभावनाओं को जड से मिटाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आईआरएस द्वितीय चक्र के तहत छिड़काव कार्य में जुटे स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कालाजार से बचने के उपायों की जानकारी तो दे ही रहे हैं, प्रचार वाहन पर बैनर-पोस्टर और जागरूकता संदेश वाले ऑडियो के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कालाजार के लक्षण:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया रुक-रुक कर बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा-सूखी, पतली और होना और बाल झड़ना कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। इससे पीड़ित होने पर शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है। । पीड़ित को भूख नहीं लगती है और उसका वजन घटने लगता है। लंबे समय तक शरीर में इस तरह की बीमारी रहने से लोग धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं और समुचित इलाज नहीं होने पर उसकी मौत भी हो जाती है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन सबके लिए जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कोरोना काल में कदम-कदम पर एहतियात बरतने की जरूरत है। कालाजार उन्मूलन अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मी मास्क पहनकर और दो गज की दूरी बनाकर काम में लगे हैं। वे अपने काम के सिलसिले में घर-घर दस्तक देने के दौरान लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करने की सलाह देते हैं। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के प्रति जागरूक करते हैं। कहा समुदाय की जागरूकता ही कोरोना को मात दे सकती है।
छिड़काव के वक्त ध्यान में रखने वाली बातें
- घर की दीवारों में पड़ी दरारों को भर दें
- अच्छी तरह से घर की सफाई करें। खाने-पीने का सामान, बर्तन, दीवारों पर टंगे कैलेंडर आदि को बाहर निकाल दें।
- भारी सामानों को कमरे के मध्य भाग में एकत्रित कर दें और उसे ढक दें।
- रसोईघर, गौशाला सहित पूरे घर में पूरी दीवार पर दवा का छिड़काव कराएं। कालाजार के निम्नलिखित लक्षण हैं
- रुक-रुक कर बुखार आना
- भूख कम लगना
- शरीर में पीलापन और वजन घटना
- तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना
- त्वचा सूखी और पतली होना
- बाल का झड़ना
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिला थाना व एससीएसटी थाना का निरीक्षण कर समय पर केसों का निष्पादन करने का दिया निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को महिला थाना व एससीएसटी थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार ,8 जनवरी 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि नवमी – 14:28:20 बजे तक नक्षत्र अश्विनी – 16:30:38 बजे तक करण कौलव – 14:28:20 बजे तक, तैतिल – 25:26:53 तक पक्ष :शुक्ल योग सिद्ध -: 20:23:09 तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय :07:15:10 सूर्यास्त … Read more
- व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ किशनगंज के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शनकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज व्यवहार न्यायालय के तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के द्वारा व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ, किशनगंज के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए आज दिनांक 07.01.2025 को संध्या एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक … Read more
- एचएमपीवी वायरस को लेकर फारबिसगंज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,व्यवस्था पर रखी जा रही है नजरअररिया /बिपुल विश्वास भारत नेपाल सीमा फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग एचएमपीवी वायरस के खतरे को लेकर अलर्ट है। बिहार सरकार ने कोरोना की तर्ज पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। फिलहाल खतरा कम है, लेकिन आवश्यक दिशा-निर्देश … Read more
- किशनगंज:झीलझीली पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 में बैठक आयोजितबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत मंगलवार को झिलझिली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 संगत में सेक्टर वन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संबंधित सेक्टर की सेविका तथा सहायिकाओं ने अपनी अपनी भागीदारी दी।वहीँ मौक़े पर मौजूद महिला पर्यवेक्षिका जयंती दास की … Read more
- किशनगंज:प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत मंगलवार को थाना रोड स्थित +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के परिसर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय टी एल एम 2.0 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहाँ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज रेणु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला … Read more
- किशनगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष बने गोपाल मोहन सिंह ,लोगो ने दी बधाईतेजस्वी यादव हो चुके है बेरोजगार,सीने में होता है दर्द : मंत्री संवाददाता/किशनगंज भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के अंतिम चरण में मंगलवार को शहर के धर्मगंज स्थित भाजपा कार्यालय में किशनगंज जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया … Read more
- मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित है बिहार : डॉ अंसारीसंवाददाता/किशनगंज अल्पसंख्यक विकास यात्रा लेकर किशनगंज पहुंचे जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशरफ अंसारी ने मंगलवार को जेडीयू कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुस्लिम मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है ।उनका इशारा एआईएमआईएम … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखो का सामान ले चोर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिसएक साथ दो घरों में हुई चोरी से लोगो में दहशत इरफान/पोठिया किशनगंज पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी बाजार के समीप अपराधियो ने दो घरों को निशाना बनाया। सोमवार की देर रात अपराधियों ने एक साथ दो परिवारों के घरों … Read more
- किशनगंज :सुरजापुरी कवि व लेखक विवेकानन्द ठाकुर द्वारा रचित सुरजापुरी कविता संग्रह”कुकडूंमकूॅं” का हुआ विमोचन,लोगो ने दीबधाई किशनगंज /प्रतिनिधि मंगलवार को जिले के खेल भवन में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी व खेल पदाधिकारी प्रहलाद कुमार के द्वारा सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय तुलसिया दिघलबैंक के प्रभारी प्राचार्य विवेकानन्द ठाकुर की सुरजापुरी कविता संग्रह “” कुकडूंमकूॅं “” का … Read more
- फारबिसगंज में विधायक विद्यासागर केशरी ने भूमि विवाद और सर्वे संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए की बैठकफारबिसगंज/अररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को विधायक विद्यासागर केशरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, एवं सभी पंचायतों के कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ने … Read more
- एचएमपीवी वायरस:जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट – जिला पदाधिकारीएचएमपीवी वायरस: सतर्कता और जागरूकता जरूरी किशनगंज /प्रतिनिधि देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। यह वायरस ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके कारण सर्दी, … Read more
- पंचांग:मंगलवार, जनवरी 7, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी -: 16:29:06 बजे तक नक्षत्र रेवती -: 17:50:53 बजे तक करण बव – 16:29:06 बजे तक, बालव – 27:29:09 तक पक्ष :शुक्ल योग शिव -: 23:15:29 तक वार :मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 07:15:05 सूर्यास्त … Read more
- अररिया: भाजपा नेताओ पर जमीन हड़पने की नियत से मारपीट का आरोप,जांच में जुटी पुलिसअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज के बथनाहा थाना क्षेत्र वीरपुर चौक भटियाही वार्ड संख्या 27 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता लाल देव मंडल ने जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन पति एवं भाजपा नेता रोहित यादव,राजन तिवारी समेत बारह नामजद और … Read more
- अररिया:मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर,ठेकेदार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनअररिया/बिपुल विश्वास ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवे दिन सोमवार को … Read more
- खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद,एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या,दो घायलअररिया जिले के सिमराहा में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या। मकई के खेत में पशु जाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत दो घायल, जांच में … Read more
- जेडीयू के अल्पसंख्यक विकास यात्रा का बहादुरगंज में हुआ जोरदार स्वागतअल्पसंख्यक समाज का वोट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को होती है पीड़ा :प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज /बहादुरगंज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है ।उसी क्रम में सोमवार को जिले के बहादुरगंज प्रखंड … Read more
- आगलगी की घटना से बचाव को लेकर कोचाधामन में अग्नि शमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठान में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार व सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक … Read more