बंगाल :गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता : दुर्गा मुर्मु

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

फासीदेवा -खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मु ने मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को बिजली और पानी से संबधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सुनी ।  इसके बाद उन्होंने इस दिन खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत डांगुजोत का दौरा कर विधायक दुर्गा मुर्मू ने यहां गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना । मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दुर्गा मुर्मु ने कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर बोहिचक बताएं आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है।






उन्होंने कहा कि जरूरत है हमसब साथ मिलकर गांव के विकास में लकीर खींचे । इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक दुर्गा मुर्मु को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि नेपाल सीमा से सटे इस गांव के ग्रामीणों को नेपाल जाने या छठ पूजा समेत विभिन्न तरह के पूजा- पाठ करने के लिए मेची नदी जाने के लिए डांगुजोत गांव को सड़क को जल्द से जल्द मेची पुल के समीप बने सड़क से जोड़ कर बनवाया जाय , इसके साथ ही गांव की सड़क भी बेहाल अवस्था में है इसे भी जल्द से जल्द बनवाया जाय ।






वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल स-अध्यक्ष देव कुमार महतो व बूथ अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि यहां ग्रामीणों को राशन कार्ड एवं वृद्धा पेंशन से संबंधित समस्याओ से भी सामाना करना पड़ता है ,इस समस्या को भी जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाय । ग्रमीणों की समस्या सुनने के बाद फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा की मै जल्द से जल्द आप लोगो के समस्याओ को हल करने की प्रयास करुंगा। इस मौके पर भाजपा के नेशनल कॉउंसिल सदस्य गणेश चंद देवनाथ , रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा , अनिल राय , वीरेन सिकदार , अरविंद यादव , गोविंद राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई