18 प्लस युवाओं ने लगाया कोरोना वैक्सीन, लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की किया अपील

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में टेढ़ागाछ के युवाओं ने मिलकर आज लगवाया कोरोना वेक्सीन, जिसमे मुख्य रूप से हमारे टेढ़ागाछ के समाज सेवा शाह आलम भी रहे मौजूद, इस दौरान युवाओं ने कहा कि वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और हम सभी को वेक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए, वही शाह आलम भाई ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में न ही मास्क दिया गया न ही अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था भी नही यह एक दुःखद बात है, जिसमे शाह आलम के साथ ही जफरान उमर, मुनाजिर आलम,मोहम्मद फरहान,मोहम्मद एहतेशाम,इंतेखाब आलम एवं नाकिर आलम रहे मौजूद ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई