- दवा के साथ पड़ सकती है सर्जरी की जरूरत
- डायबिटीज, कैंसर व किडनी के मरीज को के लिए जानलेवा
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोविड संक्रमित व्यक्तियों में ब्लैक फंगस का असर देखने को मिला है. कोविड संक्रमण के प्रभाव के बाद ब्लैक फंगस के असर से भी सावधान रहने की बहुत अधिक जरूरत है. विशेषकर गंभीर रोग जैसे डायबिटीज, कैंसर व किडनी के रोगी जो कोरोना संक्रमित हुए हों, उनके लिए यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योंकि ब्लैक फंगस का जोखिम ऐसे रोगियों को अधिक होता है. देश भर में म्यूकोरमायकोसिस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। ब्लैक फंगस नामक इस रोग के लिये लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क व नमी युक्त मास्क के उपयोग को भी रोग का कारण बताया जा रहा है। ब्लैक फंगस से बचाव को लेकर कोविड -19 नेशनल टास्क फोर्स व एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा निर्देश में गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को इस बीमारी से बचाव को लेकर खासतौर पर सतर्क रहने की अपील की गयी है। साथ ही रोग को लेकर किसी तरह के अफवाह व भ्रांतियों से बचने के लिये कहा गया है।
ब्लैक फंगस क्या है
ब्लैक फंगस से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया फंगस को फंफूद भी कहा जाता है. वातावरण में नमी के कारण फंफूद पैदा होता है. अक्सर बरसात के मौसम में चमड़ा, रोटी, ब्रेड, फ्रीज, फल, सब्जी, गोबर आदि पर अक्सर फंफूद देखने को मिल जाते हैं.
गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को जोखिम अधिक:
डॉ श्री नंदन ने बताया ब्लैक फंगस को म्यूकरमाइकोसिस भी कहा जाता है. ब्लैक फंगस शरीर के जिन जगहों पर होते हैं, वहां कालानुमा हो जाता है. ब्लैक फंगस उनलोगों में होने की अधिक संभावना होती है जो कोरोना संक्रमित रहें हों, जिनका डायबिटीज लेवल बहुत अधिक हो, कैंसर और किडनी तथा एचआइवी के रोगियों सहित वे लोग जिनके इलाज में बहुत अधिक एंटीबायोटिक दवा चली हो, उनमें इसके होने का खतरा अधिक होता है.
नाक एवं आंख के हिस्से में दर्द को नहीं करें नजरअंदाज:
म्यूकोरमायकोसिस के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया पोस्ट कोविड पेसेंट जिन्हें इलाज के दौरान लंबे समय तक ऑक्सीजन लगाये जाने या मास्क लगाये रहने के कारण फंगल इंफेक्शन का खतरा होता है। म्यूकोरमायकोसिस एक फंगल संक्रमण है। संक्रमण की शुरूआत नाक से होती है। जो धीरे-धीरे आंखों में पहुंच जाती है। आंखों का लाल होना, डिस्चार्ज होना, कंजंक्टिवाइटिश के लक्षण इस रोग के कारण उभरते हैं। आंखों में असहनीय पीड़ा होती है। इसका असर आंख के रेटिना पर पड़ता है। इससे दृष्टि प्रभावित होने का खतरा होता है। धीरे-धीरे संक्रमण ब्रेन, नर्वस सिस्टम व हृदय तक पहुंच जाने से रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।
दवा के साथ पड़ सकती है सर्जरी की जरूरत:
उन्होंने बताया ब्लैक फंगस को लेकर बहुत अधिक सावधान होने की जरूरत होती है. इससे प्रभावित होने पर दवा के साथ सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है. ब्लैक फंगस प्रभावित लोगों के लिए इसका खतरा इतना बढ़ जाता है कि संक्रमित जगह की सर्जरी भी करनी पड़ सकती है. आंखों में संक्रमण बढ़ने पर आंखों को निकालना पड़ सकता है, दांतों में संक्रमण होने पर दांत स्वत: निकल जाते हैं और जबड़ा में ब्लैक फंगस का संक्रमण होने पर उस हिस्से को काटना भी पड़ सकता है.
नीम का दातुन व फिटकरी पानी है उपयोगी:
ब्लैक फंगस से बचाव के लिए नीम का दातुन करने, बीटाडिन, डिटॉल और फिटकरी के पानी से मुंंह व हाथों की सफाई करने, रोगी को हमेशा ताजा भोजन करने, घर की फ्रीज को साफ रखने और उसे नियमित रूप से डिफ्रॉस्ट करने, कोविड के संक्रमित रहे रोगी घर में मौजूद पौधों के पास नहीं जाने आदि की सलाह दी गयी है. साथ ही कहा कि अपने शुगर की जांच करा कर उसे पूरी तरह कंट्रोल करें. इलाज के लिए मुख्य रूप से एलोपैथी दवाओं पर निर्भरता ही सही है. किसी भी स्थिति में स्वयं से अपना इलाज नहीं करें. लक्षणों आदि के दिखने पर टेलीमेडिसीन की मदद से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें.
रोग से बचाव के लिये विशेष सावधानी जरूरी
ब्लैक फंगस से बचाव के लिये मास्क की नियमित सफाई के साथ-साथ इस्तेमाल किया जा रहा मास्क का पूरी तरह सूखा होना जरूरी है। कोरोना से उबरने वाले लोगों के लिये यह जरूरी है कि वह हर दिन मास्क को डिटॉल से धोयें व धूप में पूरी तरह इसे सूखाने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। अमूमन कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों को इसके संक्रमण का खतरा अधिक होता है। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज का समुचित इंतजाम किया गया है। उपचार के लिये दवा भी उपलब्ध हो चुका है। उन्होंने कहा ठंड, बुखार सहित कोरोना से जुड़े किसी अन्य लक्षण दिखने पर आपदा मित्र हेल्पलाइन नंबर 14410 व कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1912 व हेल्थ हेल्पलाइन सेवा 104 पर जरूरी जानकारियों के लिये संपर्क किया जा सकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- छत्तरगाच्छ में भव्य शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित बाला जी मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सोमवार से कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। हरिनाम संकीर्तन को लेकर … Read more
- आज का पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 22, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि नवमी :- 18:16:32 बजे तक नक्षत्र श्रवण -: 12:45:22 बजे तक करण तैतिल – 06:44:50 बजे तक, गर – 18:16:32 तक पक्ष :कृष्ण योग शुभ :- 21:12:40 बजे तक … Read more
- शिक्षक के खाते से साइबर ठगो ने 1 लाख 95 हजार रुपए निकाले,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि देश में साइबर ठग बड़े पैमाने पर सक्रिय है। सरकार द्वारा ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।बावजूद इसके साइबर ठग लोगों को शिकार … Read more
- किशनगंज: मिट्ठी के ढेर में दबकर युवती की मौत,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ताराबारी गांव में मिट्टी के अंदर दबने से एक युवती की मौत हो गई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि बूढ़ी … Read more
- KishanganjNews:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहरामटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारी गांव के नजदीक फतेहपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों … Read more
- किशनगंज : दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ माहौलकिशनगंज /प्रतिनिधि बिशनपुर बैसा कोचाधामन किशनगंज की पावन धरती पर दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव दिव्य वातावरण मेंवीरेश यादव एवं सुलेखादेवी की देखरेख में हरिश्चंद्र जी की टोली द्वारा … Read more
- आज का पंचांग:सोमवार, अप्रैल 21, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी – 19:02:03 बजे तक नक्षत्र उत्तराषाढ़ा – 12:38:14 बजे तक करण बालव – 07:08:16 बजे तक, कौलव – 19:02:03 तक पक्ष :कृष्ण योग साघ्य :- 22:59:26 बजे तक … Read more
- पुलिस ने 131.4 ली० विदेशी शराब किया बरामद,एक तस्कर गिरफ्तारप्रतिनिधि /किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम मेंकोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर … Read more
- अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि अग्निशमन विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह स मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन रविवार को पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो गया।अंतिम दिन रविवार … Read more
- किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले विरोध को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामवक्फ संशोधन कानून के विरोध में हों रही सभा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा किशनगंज/प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लहरा चौक में आयोजित होने वाली सभा को लेकर … Read more
- चेन पुलिंग के आरोप में एक यात्री को हिरासत में लिया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में … Read more
- पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार,पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन पुलिस कर्मियों को किया निलंबितबाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हुआ था फरार आरोपी किशनगंज/ प्रतिनिधि किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना से बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले … Read more
- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहनसंवाददाता/किशनगंज पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किशनगंज शहर के गांधी चौक पर ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर … Read more
- वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ किशनगंज में विरोध प्रदर्शन का हुआ आयोजनकानून वापस नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करने की दी गई चेतावनी संवाददाता /किशनगंज रविवार को किशनगंज के लहरा चौक मैदान में “वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट” के नेतृत्व में वक्फ संशोधन … Read more
- ठाकुरगंज के कलिका डांगा में कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन समारोह का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/ठाकुरगंज /राज कुमार प्रखण्ड के बेसर बाटी पंचायत स्थित वार्ड न. 10 कलिका डांगा गॉव में अखंड हरी नाम संकीर्तन को लेकर रविवार को 251 महिओं सहित सैकड़ो श्रदालु भक्तों … Read more
- किशनगंज :जिले के सातों प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनरविवार को किशनगंज जिला के सातों प्रखंड के 20 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर प्रखंड के महीनगाँव, दौला, बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार, मोहम्मदनगर दिघलबैंक के … Read more
- बाबाजी कुटिया में आज से रामायण पाठ व कल से शुरू होगा महाअष्टयामबाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर को दिया गया है भव्य रूप जिले के प्रसिद्ध दर्जनों किर्तन मंडली लेगें भाग, शहर हुआ भक्ति में अररिया/अरुण कुमार हर वर्ष की तरह इस वर्ष … Read more
- किशनगंज :चेस क्रॉप्स शतरंज में अयांश, विवान, अनाया और आरब बने चैंपियन,लोगो ने दी बधाईकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को गट्टानी कॉम्प्लेक्स, तेघड़िया में एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अकादमी के … Read more
- अररिया:जिले के 36 पंचायतों में हुआ महिला संवाद का हुआ आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास महिला संवाद के दूसरे दिन शनिवार को जिले के सभी 9 प्रखंडों को मिलाकर कुल 36 पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह संवाद कार्यक्रम दो … Read more
- KishanganjNews: जेडीयू को लगा बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफासमर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद का लगाया नारा किशनगंज/राजेश दुबे सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व … Read more
- महिला के गले से सोने का चैन छीनकर बदमाश हुए फरार,जांच में जुटी पुलिससंवाददाता /किशनगंज शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चैन छीन लिया। पीड़ित महिला, जहानारा बेगम, जो पश्चिम बंगाल … Read more