- स्वच्छता के अभाव में हो सकती है परेशानी
- मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियां
किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष 28 मई को मासिक स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। राष्ट्रीय परिवार
इसका उद्देश्य एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है।
क्यों 28 तारीख को ही मनाया जाता है माहवारी स्वच्छता दिवस
28 मई को पूरी दुनिया में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। 2014 से मनाने की शुरुआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य है लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना था। तारीख 28 इसलिए चुनी गई, क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं।
मासिक धर्म क्या है :
मासिक धर्म एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है। महिलाओं में हर महीने होने वाली यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मासिक धर्म के दौरान, महिला के गर्भाशय से रक्त और अन्य तरल पदार्थ स्रावित होती है। हर महीने 3-5 दिन तक जारी रहने वाली यह प्रक्रिया (10-15 वर्ष) से शुरू होकर रजोनिवृत्ति (40-50 वर्ष) तक चलती है।
शिक्षा से ही सोच को बदला जा सकता है :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया शिक्षा से ही समझ और जागरूकता आती है। इससे उन्हें अपने हक के बारे में पता चलेगा। लड़कियों को कम से कम यह तो पता लगे कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, शर्मनाक नहीं। हम उन्हें डरा देते हैं और वे समझती हैं कि शायद उन्होंने ही कुछ गलत किया है। शिक्षा से ही अंधेरा दूर होगा। सूचना से ही जागरूकता आएगी।महिलाओं को अपने शरीर की एक प्राकृतिक क्रिया के बारे में समय से पहले बताया ही नहीं जाता था तो उनके मानसिक रूप से तैयार होने और स्वच्छता बनाए रखने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उल्टा उस स्थिति में उनसे, यह मत करो, वह मत करो। मंदिर मत जाओ, अचार मत छुओ। एक जगह बैठो, ऐसा सब कहा जाता था। जो बहुत ही अजीब और बुरी लगती थी, लेकिन उन्हें झेलना पड़ता था। हालांकि आज फिर भी इन तथ्यों पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है लेकिन आज भी गांव-देहात की महिलाएं मासिक धर्म को लेकर भ्रांति में जी रही हैं। उनमें न तो जागरूकता है और न ही उन्हें का उपयोग इससे होने वाली बीमारियों के बारे में पता है।
स्वच्छता के अभाव से होने वाली परेशानियां:
मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं होने के कारण देश की महिलाओं की जान भी जा रही है। हम सर्वाइकल कैंसर में पहले नंबर पर हैं इसलिए मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। यह संक्रमण कभी-कभी यूट्रस तक भी पहुंच जाता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करें। इन्हें भी हर छह घंटे में बदलें। गीला रहने पर त्वचा में संक्रमण हो सकता है। इस्तेमाल किए गए पैड को सही तरीके से फेंकना भी बहुत जरूरी है, नहीं तो आसपास के वातावरण में भी बीमारियां फैल सकती हैं। प्रयोग किए गए पैड्स कागज में लपेटकर कूड़ेदान में डालें। ध्यान रखें कि माहवारी कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक साधारण शारीरिक प्रक्रिया है। अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लेने में देर न करें।
मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियां:
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम (वर्ष 2009), जिसमें स्कूलों में पीने के पानी और लिंग-आधारित (विद्यालयों में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था) स्वच्छता सुविधाओं के मानकों को शामिल किया गया है। मासिक धर्म स्वच्छता योजना की शुरूआत वर्ष 2011 में चयनित जिलों के ग्रामीण इलाकों में किशोर लड़कियों (10-19 साल) के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। वर्ष 2014 के बाद से इस योजना को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी बढ़ाने, स्वच्छता प्रक्रियाएं सुधारने, सब्सिडी वाले स्वच्छता अवशोषक प्रदान करने और स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों तक बढ़ा दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का सबला कार्यक्रम पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य (ग्रामीण मातृ और बाल देखभाल केंद्रों) पर केंद्रित है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सेनेटरी पैड बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों और छोटे निर्माताओं को सहयोग करता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पंचांग:मंगलवार, जनवरी 7, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी -: 16:29:06 बजे तक नक्षत्र रेवती -: 17:50:53 बजे तक करण बव – 16:29:06 बजे तक, बालव – 27:29:09 तक पक्ष :शुक्ल योग शिव -: 23:15:29 तक वार … Read more
- अररिया: भाजपा नेताओ पर जमीन हड़पने की नियत से मारपीट का आरोप,जांच में जुटी पुलिसअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज के बथनाहा थाना क्षेत्र वीरपुर चौक भटियाही वार्ड संख्या 27 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता लाल देव मंडल ने जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन पति … Read more
- अररिया:मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर,ठेकेदार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनअररिया/बिपुल विश्वास ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों ने मानदेय बढ़ाने की … Read more
- खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद,एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या,दो घायलअररिया जिले के सिमराहा में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या। मकई के खेत में पशु जाने को लेकर हुई मारपीट की … Read more
- जेडीयू के अल्पसंख्यक विकास यात्रा का बहादुरगंज में हुआ जोरदार स्वागतअल्पसंख्यक समाज का वोट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को होती है पीड़ा :प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज /बहादुरगंज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई … Read more
- आगलगी की घटना से बचाव को लेकर कोचाधामन में अग्नि शमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठान में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार व … Read more
- बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, दुबारा परीक्षा लेने की मांगकिशनगंज /प्रतिनिधि एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जहां जोरदार निशाना साधा वही बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन करते … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने नेपाली शराब किया जब्त, तस्कर गिरफ्तारदिघलबैंक/किशनगंज /मुरलीधर झा एस. एस. बी. 12वीं बटालियन(एफ समवाय) की सीमा चौकी दिघलबैंक भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 29 बोतल कुल 17.7 लीटर नेपाली शराब(लीची ब्रांड),के साथ एक व्यक्ति को … Read more
- युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकाल कर सीएम का किया पुतला दहनसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा राजद के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।वही शहर के … Read more
- बहादुरगंज पुलिस नें 6.238 किलो ग्राम गांजा किया जब्त,धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा गयाबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण रूपेण रोकथाम करने के निर्देश के आधार पर रविवार की शाम … Read more
- महिला की सन्देहास्पद अवस्था मे हुई मौत मामले मे आरोपी कथित पति को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 04 गुणा चौरासी टोले मे बीते दिन गर्भवती महिला कि सन्देहास्पद मौत मामले मे आरोपी कथित पति को दहेज हत्या के आरोप में … Read more
- किशनगंज मंडल कारा का डिस्ट्रिक जज,डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षणनहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान संवाददाता/किशनगंज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ,डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के … Read more
- नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दर्ज करवायी गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज टाऊन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर पीड़िता के परिजनो के द्वारा सोमवार … Read more
- नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में देवरी की टीम ने कॉलोनी की टीम को हरा कर कप पर जमाया कब्जाटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मियाँपुर पंचायत के आमगाछी कॉलोनी में शनिवार को युवा क्लब आमगाछी कॉलोनी की ओर से नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। … Read more
- अररिया:विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर मीडिया एलेवेन का कब्जा.अररिया/बिपुल विश्वास मिथिला पब्लिक स्कूल में विकास मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर विद्यालय के विकास प्लेग्राउंड में विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट एसएसबी व मीडिया के बीच खेला गया. क्रिकेट टूर्नामेंट … Read more
- जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर के समर्थन में उतरे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,कहा थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारी गई हैबीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है ।मालूम हो कि सोमवार देर रात को … Read more
- प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वैनिटी वैन भी जब्तपटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।मालूम हो कि बीते चार दिनों से वो अनशन पर बैठे थे ।वही उनकी … Read more
- अररिया: दुकान में लुट पाट का विरोध करने पर अपराधियों ने किया फायरिंग,बम भी फोड़े,जांच में जुटी पुलिस अररिया /अरुण कुमार चोरी का विरोध करने पर बदमाशो के द्वारा युवक को गोली मारने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।घटना जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा … Read more