Search
Close this search box.

नक्सलबाड़ी :सेंट टेरेसा जूनियर स्कूल को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना अपना पैर तेजी से पसार चुका है। जिससे आज सिलीगुड़ी शहर सहित नक्सलबाड़ी भी अछूता नहीं है। आज इसके असर से हर कोई डरा और सहमा हुआ है। इसी को देखते हुए सुनील चंद्र सरकार फाउंडेशन व बागडोगरा अंचल कांग्रेस कमिटी की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों (गरीब लोगों ) के लिए नक्सलबाड़ी प्रखंड के बेनडूबी सेंट टेरेसा जूनियर स्कूल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया। यहां कोरोना संक्रमितों के लिए 20 बेडों की व्यवस्था की गयी है।






इस संबंध में कांग्रेस नेता अमिताभ सरकार ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व उचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही मरीजों को खानपान को लेकर स्वच्छता बरती जाने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। फिलहाल यहां अभी गरीब तबके के 14 कोरोना मरीज हैं। सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व खाने -पीने सहित तमाम तरह की सारी व्यवस्था की जा रही है।






आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा लोगों को इस महामारी कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। लोग घर में रहे सुरक्षित रहे। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अपील भी की। उन्होंने लोगो से मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने, बेवजह घर से नहीं निकलने, तेज बुखार होने की स्थिति में कोरोना की जांच कराने और दो गज की दूरी का पालन करने और कराने की अपील की है। आगे कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। टीकाकरण के बावजूद मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग जागरूक बने और दूसरे को भी जागरूक करे। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को दें। ताकि उनका कोरोना जांच कराया जा सके।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :सेंट टेरेसा जूनियर स्कूल को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल

× How can I help you?