किशनगंज :झुनकी मुसहरा पंचायत में लगी आग,आठ घर जल कर हुए राख

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित झुनकी मुसहरा पंचायत के फाराबाड़ी खनका टोला वार्ड नंबर 13 में रविवार की रात्रि आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए। अचानक रात्रि में आग लगने से अफरा ततफरी का माहौल हो गया। आग लगने की खबर को सुनते हीं आसपास के लोगों ने दौड़कर बड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया और आग की तबाही से गांव को बचाया , तबतक आठ घर पुरी तरह से जलकर राख हो गए ।






अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है।जबकि अगलगी की घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्नि शमन विभाग को त्वरित दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में छ: जलावन का घर,दो गाय का घर और दो बकरी की भी जलने कि सूचना है ।इस प्रकार आग से जलने वाले घरों की कुल संख्या आठ बताई जा रही है।जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की माँग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई