कोलकाता :सीबीआई द्वारा गिरफ्तार टीएमसी नेताओ की जमानत को हाई कोर्ट ने किया रद्द ,बुधवार को होगी सुनवाई

SHARE:

बंगाल /कोलकाता

आज सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए टीएमसी के चारो नेताओ की जमानत रद्द हो गई है । मालूम हो की कोलकाता हाई कोर्ट ने जमानत रद्द कर दिया है।जिसके बाद मंत्री फिरहाद हकीम , सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी की मुश्किलें बढ़ गई है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी नेता सीबीआई हिरासत में ही अभी रहेंगे ।बता दे कि इससे पूर्व नारदा स्टिंग के चारो आरोपियों को सीबीआई कोर्ट द्वारा 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी ।लेकिन हाई कोर्ट ने जांच प्रभावित होने की बात कह कर बुधवार तक के लिए जमानत को रद्द कर दिया ।अब इस मामले की सुनवाई बुधवार 19 मई को होगी ।

मालूम हो कि आज सुबह सीबीआई ने टीएमसी के चारो नेताओ को जब गिरफ्तार किया उसके बाद से ही राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी चरमरा गई है ।राज्य की सीएम ममता बनर्जी अपने नेताओ की गिरफ्तारी से आक्रोशित होकर सीबीआई ऑफिस पहुंच गई और करीब 5.30 घंटे तक वो सीबीआई ऑफिस में धरने पर बैठी रही और खुद को गिरफ्तार करने की मांग की । ममता बनर्जी ने राजनीति के तहत कार्रवाई करने का आरोप सीबीआई पर लगाया।

वहीं दूसरी तरह टीएमसी के समर्थक सीबीआई ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे और सीबीआई ऑफिस पर पत्थर बाजी की गई । टीएमसी समर्थकों द्वारा जम कर उत्पात मचाया गया।यही नहीं टीएमसी समर्थकों ने मीडिया की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया ।टीएमसी के सैकड़ों समर्थक राजभवन पहुंच गए और वहां भी उनलोगो ने राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया ।

सीबीआई का पूरे मामले पर कहना है कि उन्होंने नियमो का पालन करते हुए नेताओ को गिरफ्तार किया है ।साथ ही सीबीआई ने जांच प्रभावित होने को लेकर भी आशंका जाहिर की है एवं कोलकाता में ठीक से काम नहीं कर पाने की बात सीबीआई के द्वारा कही गई है । हाई कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के बाद मंगलवार को बंगाल की राजनीति में और गर्माहट आने के कयास लगाए जा रहे हैं ।






आज की अन्य खबरों को नीचे जरूर पढ़े ..

सबसे ज्यादा पड़ गई