किशनगंज :लॉक डाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो परिवारों को बहादुरगंज के पत्रकारों ने भोजन सामग्री करवाया मुहैया

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज/संवादाता

पत्रकारों के दरियादिली की सभी कर रहे है सराहना

कोरोनाकाल की बिकट परिस्थितियों में बहादुरगंज के पत्रकारों ने स्थानीय दो परिवारों की गुहार पर ,उन्हें भोजन का सामान मुहैया कर उनकी सहायता की है ।इन परिवारों के मुखिया बाहर मजदूरी के लिए गये हैं ।
बीती शाम को इन परिवारों की गुहार सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी ।

इसके साथ हीं बहादुरगंज के पत्रकारों में रंजन पांडेय ,सशिकान्त झा ,देवाशीष चटर्जी ,जय कुमार सिंह एवं मुन्ना झा ने टेलीफोनिक वार्ता कर सहायता पहुंचाने का निर्णय लेकर प्रशासन को इसकी सूचना दी ।हलॉंकि स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों बीडीओ ,सीओ एवं थानाध्यक्ष भी सहायता देने के लिए तैयारी कर चुके थे ।पर पत्रकारों की पहल का स्वागत करते अधिकारियों ने इनके कदमों का स्वागत किया ।

पत्रकारों ने 05 किलो चावल ,आधा किलो दाल ,दो किलो ऑंटा ,दो किलो आलू ,250 एम एल सरसो तेल ,एक पैकेट नमक ,सौ ग्राम हल्दी एवं मसाले प्रति को,गुणा समेसर वार्ड नं.03 के इन्तखाब सरवर के समक्ष इनको दिया । फूड पैकेटों को यहां की सगुफ्ता और हसन के हवाले किये जाने पर ,इनलोगों ने पत्रकारों का आभार जताया है ।




सबसे ज्यादा पड़ गई