किशनगंज /बहादुरगंज/संवादाता
पत्रकारों के दरियादिली की सभी कर रहे है सराहना ।
कोरोनाकाल की बिकट परिस्थितियों में बहादुरगंज के पत्रकारों ने स्थानीय दो परिवारों की गुहार पर ,उन्हें भोजन का सामान मुहैया कर उनकी सहायता की है ।इन परिवारों के मुखिया बाहर मजदूरी के लिए गये हैं ।
बीती शाम को इन परिवारों की गुहार सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी ।
इसके साथ हीं बहादुरगंज के पत्रकारों में रंजन पांडेय ,सशिकान्त झा ,देवाशीष चटर्जी ,जय कुमार सिंह एवं मुन्ना झा ने टेलीफोनिक वार्ता कर सहायता पहुंचाने का निर्णय लेकर प्रशासन को इसकी सूचना दी ।हलॉंकि स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों बीडीओ ,सीओ एवं थानाध्यक्ष भी सहायता देने के लिए तैयारी कर चुके थे ।पर पत्रकारों की पहल का स्वागत करते अधिकारियों ने इनके कदमों का स्वागत किया ।
पत्रकारों ने 05 किलो चावल ,आधा किलो दाल ,दो किलो ऑंटा ,दो किलो आलू ,250 एम एल सरसो तेल ,एक पैकेट नमक ,सौ ग्राम हल्दी एवं मसाले प्रति को,गुणा समेसर वार्ड नं.03 के इन्तखाब सरवर के समक्ष इनको दिया । फूड पैकेटों को यहां की सगुफ्ता और हसन के हवाले किये जाने पर ,इनलोगों ने पत्रकारों का आभार जताया है ।
- दिल्ली:केंद्रीय बजट की तैयारियों के अंतिम चरण में ‘हलवा समारोह’ का हुआ आयोजनकेंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला ‘हलवा समारोह’ आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय वित्त … Read more
- अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितफारबिसगंज/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को … Read more
- बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी … Read more
- वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरानसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे … Read more
- आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमानबंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान … Read more



























