रजनीश के अनुसार मौत जिंदगी का अंत नहीं ,बल्कि एक नई जिंदगी की शुरुआत है ।इसलिए ‘ओशो ‘को मानने वाले मृत्यु को सेलिब्रेट करते और उत्सव के रूप में मनाते हैं। चाइना ने विश्वव्यापी उत्सव का नाम दिया है ,नोबेल कोरोना वायरस या कोविड-19। भारत ने इस उत्सव को दिल से मनाने को ठाना… शुरुआत 2020 में हुई, ताली थाली बजाने से ,2021 जनवरी फरवरी में जश्न मना कर बताया गया कि हमनें कोरोना को हरा दिया है ।उसके बाद टीका उत्सव मनाया गया ।
इन सब बातों को करने से पहले ,भारत के ही चाणक्य ,की बात भूल गए कि 1. मैं यह क्यों कर रहा हूं 2.इसका परिणाम क्या होगा 3.क्या इसमें सफल होगें… इन तीनों का सही जवाब मिल जाए …तब आगे बढ़ना चाहिए …लेकिन हम लोग हैं ,कि मन की बातें सुनते हैं, चाहे वह सच्चाई से परे हो।
गुजरात मॉडल की बात कर सत्ता में काबिज होने वालों की ,आज का गुजरात मॉडल यह है कि 1 मई से 10 मई 2021 तक 1,24,000 डेथ सर्टिफिकेट सरकार द्वारा ही जारी कर दिया गया ,और सरकार का ही सरकारी आंकड़ा बीमारी से मृत्यु का आंकड़ा मात्र 4000 बता रही है ।जबकि यूपी मॉडल यह है ,कि कन्नौज के गंगा नदी के महादेव घाट, के पास 350 शव दफन है, उन्नाव का शुक्लागंज घाट ,और बक्सर घाट में 900 से ज्यादा शव दफन है ,कानपुर के शेरेचश्वर घाट में 400 लाशें दफन है जिनमें से कुछ को कुत्ते नोचते नजर आते हैं ।
प्रयागराज , मिर्जापुर में 50 लाशें मिली है। अखबारों में खबर आने के बाद, आनन-फानन में कफन हटा कर लाशों को दफन कर रही है। बाकी हजारों बहती लाशें जो गंगा में बहार आई, उसका कोई हिसाब किताब अभी तक सरकार के पास नहीं है, जबकि जांच में पता चला कि सारी लाशें यूपी से बहकर आई है । लाशें यूपी से आई और योगी सरकार ने बिहार के लोगों को यूपी में लाकर दाह संस्कार की मनाही का ऑर्डर जारी कर दिया, बाद में बिहार के लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया, कि यूपी के लोगों को… गया …में पिंडदान नहीं करने देंगे। ऐसी स्थिति को देखकर , फणीश्वर नाथ रेणु का गाड़ीवान… हीरामन…और प्रेमचंद का अलगु चौधरी और जुम्मन शेख बहुत शर्मसार है …यूपी बिहार के गांव में हजारों लोगों की मौत …सर्दी.. खासी से हो रही है ..जो ना तो सरकारी अस्पताल में टेस्ट करवा रहे हैं ,ना उनका इलाज कराने वाला कोई है ..यह हाल केवल यूपी ,बिहार का ही नहीं, बल्कि राजस्थान ,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र इत्यादि भारत के सभी राज्यों की है ।
गांव में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा सरकार के पास नहीं है। द इकोनॉमिस्ट के अनुसार भारत में प्रतिदिन 20000 मौतें हो रही है ।जबकि सरकारी आंकड़ा मात्र 4000 मौतों को ही दर्शाता है। यानी अभी तक 1000000 मौतें हो चुकी है। आंकड़ों की बाजीगरी मुझे तब पता चला, जब मेरी पत्नी टीका लेने गई .. vaccine तो मिला नहीं, लेकिन मोबाइल में मैसेज आ गया ,कि आपका कोरोना Antigen टेस्ट नेगेटिव है। सभी राज्य सरकारों की तरह बिहार सरकार भी कह रही है कि टेस्टिंग लगभग 109000 एक दिन मे हो रहा है। और पॉजिटिविटी रेट 10% नीचे आ चुकी है ।जिनका टेस्ट होना चाहिए ,वह बिना टेस्ट ,इलाज के लिए मर रहे हैं ।जिनके मोबाइल नंबर मिले ,उन्हें पेशेंट बनाकर पॉजिटिव और नेगेटिव बनाया जा रहा है ।
लाखों की संख्या में लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, और इसे नियति मानकर दिल को दिलासा दे रहे हैं। जबकि पूर्व हेल्थ सेक्रेट्री सुजाता राव के अनुसार सरकार vaccine खरीदने बहुत देर कर चुकी है। जबकि प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ देवी शेट्टी के अनुसार, वैक्सीनेशन प्राइवेट हैंड में भी देना चाहिए ,जिससे रात.. दिन सभी लोगों के प्रयास से जल्द से जल्द 70% तक लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सके। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से लाखों मौत का जिम्मेदार लोग केंद्र सरकार को मान रहे। ऐसे में डैमेज कंट्रोल के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी अब सामने आए ,और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तो यहां तक कहा, कि सरकार प्रशासन और लोगों की लापरवाही से ऐसे हालत हुए हैं।
एक सर्वे के अनुसार भारतीय 60%, इंडोनेशिया के लोग 35%, और नाइजीरिया के लोग 78%, अपनी बीमारी के इलाज का. खर्च खुद उठाते हैं ।और भारत अपनी जीडीपी का मात्र1.2% ही स्वास्थ्य में खर्च करता है ।भारतीयों की माली हालत बहुत खराब है ।लगभग 23 करोड मध्यम वर्ग के लोग इस बीमारी लॉक डाउन के कारण गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं। उपरोक्त सारी स्थिति तो कतई उत्सव मनाने को प्रेरित नहीं करती। जैसे चीन का बुहान आज उत्सव मना रहा है ।लेकिन हम सब भारतीय हैं, हर गम को धुएं में उड़ा कर एक बार फिर जरुर आगे बढ़ेंगे। उम्मीद है ,कि इतने सारे लोगों की मृत्यु के बाद ना कोई सामूहिक तेरहवी होगी ,ना कोई शांति भोज, ना कोई जश्न ना ‘उत्सव’
उपरोक्त विचार लेखक के निजी विचार है ।
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों ने दोनों ही प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर मो मुन्ना … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि के संग शहर के कोठीहाट नहर एवं सुल्तान पोखर,पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, जोगबनी … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार हुआ.जैसे ही सूर्यास्त का समय हुआ, व्रतियों ने … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद समेत मुर्शीद आलम,नवेद आलम, शमशाद आलम, अकमल एजदानी, … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ पूजा की सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है। खासकर पौआखाली नगर में फल की दुकानों … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से फरार हो गए थे। मामले में रविवार को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी खान निरीक्षक … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से स्थानीय जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के दी गई है।जिसमें 200 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुल 13 लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा गया। … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों में व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही छठ घाटों में … Read more
- चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण, पुल निर्माण की मांगसुहिया-रेतुआ नदी पर वर्षों से अधूरी पुल की आस — सात दशक बाद भी चचरी पुल से गुजरते हैं हजारों लोग। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आजादी के सात दशक बाद भी किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के लोगों की सबसे बड़ी मांग — सुहिया-रेतुआ नदी पर आरसीसी … Read more





























