देश /डेस्क
साइबर अपराधियों ने फेसबुक प्रोफाइल हैक और क्लोनिंग के बाद हनी ट्रैप को बनाया अपना नया धंधा ।
लड़कियों के जरिए अपराधी लोगो को बना रहे है अपना शिकार
हनी ट्रैप के शिकार लोगों को बिना डर और संकोच के करना चाहिए थाने में एफआईआर
‘फसले बेटा त गेले बेटा ‘बिहार में यह मुहावरा आपको हर दूसरी जुबान पर सुनने को मिल जाएगा ।जिसका मतलब होता है किसी के दिखाए सब्ज बाग में अगर आप फंस गए तो कहीं के नहीं रहेंगे ।आगे जो खबर आपको बताने जा रहा हूं उसे पढ़ कर आप चौक जायेंगे ।साइबर अपराधी जो कि आज तक आप के बैंक एकाउंट को खाली कर रहे थे अब उन्होंने पुलिस प्रशासन की बढ़ती सक्रियता के कारण अपने काम करने का अंदाज बदल दिया है। साइबर अपराधियों ने अब लोगो को फांसने का नया तरीका ढूंढ लिया है जो कि बहुत ही खतरनाक है ।दरअसल मामला हनी ट्रैप से जुड़ा हुआ है ।
क्या है हनीट्रैप?
हनीट्रैप को शब्दों से मिलकर बना है। हनी और ट्रैप। हनी का मतलब शहद और ट्रैप का मतलब जाल होता है। सरल शब्दों मे कहें तो एक ऐसा मीठा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है। खूबसूरत महिलाएं हाई प्रोफाइल लोगों को इसका शिकार बनाती हैं और उनसे मोटी रकम वसूल लेती हैं।
जानिए साइबर अपराधी कैसे बना रहे है लोगो को शिकार ?
सोशल मीडिया विगत कुछ वर्षों में अत्यधिक चलन में आया है । सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर तो करोड़ों लोग जिनमे मध्यम वर्ग से लेकर नेता तक शामिल है के प्रोफ़ाइल है ।हम भी फेसबुक पर छोटी से छोटी बात के साथ साथ परिवार के साथ बिताए सभी पलो को साझा करने में अपना बद्दापन समझते है ।जिसका फायदा ये साइबर अपराधी उठा रहे है ।साइबर अपराधियों द्वारा पहले आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है ।उसके बाद अपराधी कुछ दिनों तक आप के प्रोफ़ाइल को रीड करते है ।फिर एक दिन अचानक आपके मैसेंजर पर उक्त साइबर अपराधी जो कि महिला होती है का संदेश आता है ।महिला आपसे आपका वॉट्सएप नंबर मांगती है ।आप भी यह सोच कर कि एक महिला नंबर मांग रही है खुशी खुशी नंबर दे देते है । महिला को आपने नंबर दिया और फंस गए उनके जाल में । हनी ट्रैप के शिकार हुए एक पीड़ित ने नाम नहीं छापने के शर्त पर न्यूज लेमन चूस को बताया कि एक महिला जिसने अपना नाम प्रिया बताया जो कि खुद को राजस्थान का बता रही थी को उन्होने अपना नंबर दिया ,जिसके बाद उक्त महिला ने एक दो दिन उनसे इधर उधर की बात की और एक दिन कहा की आओ एकांत में वीडियो चैटिंग करते है ।पीड़ित ने बताया कि उन्होंने वीडियो चैटिंग की जिसके बाद उस लड़की ने सारा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उनसे 10 हजार रूपए की मांग करने लगी ।
पढ़िए महिला और पीड़ित के बीच हुए वॉट्सएप चैट के कुछ अंश ।



प्रिया ने रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी ।उन्होने कहा कि इस काम में पूरी गैंग है और पोर्न वेबसाइट्स एवं यूट्यूब पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है ।जिससे डर कर लोग तुरंत रुपए दे देते है। यही नहीं एक बार रुपया दे देने के बाद बार बार रुपए के लिए ब्लैमेलिंग की जाती है ।पीड़ित ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से अभी उन्होंने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है ,लेकिन जल्द ही वो थाने में मामला दर्ज करवाएंगे ।जानकारी के मुताबिक ये गैंग अभी तक कई लोगो को अपना शिकार बना चुका है ।इसलिए जरूरत है कि आप यदि फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय है तो जानने वालो का ही फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करे अन्यथा आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते है ।






























