देश : कोरोना के 81 हजार से अधिक नए मरीज मिले,469 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है ।मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में COVID19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,03,131 पहुंच चुकी है। वहीं 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और बीमारी से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज उन 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जिनमें कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है ताकि बढ़ते प्रकोप को लेकर ठोस नीति बनाई जा सके ।बढ़ते बीमारी के बीच बड़े पैमाने पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है वहीं गुरुवार को पूरे देश में 36 लाख 71 हजार 242 लोगो को टीका लगाया गया है ।लेकिन जिस तरह से बीमारी बढ़ रही है उसे लेकर आम लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है ।लेकिन देश के नागरिक बीमारी को लेकर अभी भी लापरवाही बरतते हुए देखे जा सकते है ।

देश : कोरोना के 81 हजार से अधिक नए मरीज मिले,469 की मौत