कैमूर /संवादाता
जिले की मोहनिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मवेशी से लदा ट्रक को जब्त किया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, तस्कर हमेशा नए-नए तरीकों से पशु की तस्करी कर रहें है. इसी क्रम मे पुलिस ने आरा की ओर से आ रही ट्रक को पटना मोड़ मोहनिया में ट्रक को रोककर जांच किया तो दर्जनों की संख्या में अवैध पशु बरामद किए गए हैं.
मामले में वाहन को जब्त कर लिया गया है जबकि वाहन चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक मुजाहिद शाह के 25 वर्षीय पुत्र जावेद शाह है जो बक्सर जिले के इटाढी गांव का रहने वाला है जो मवेशियों से लदा ट्रक लेकर जा रहा था ।ट्रक में कुल 12 भैंस लदे हुए थे।सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोक कर छानबीन की। तस्करी की आशंका में ट्रक ड्राईवर जावेद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।फिलहाल इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में जानवरों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था जिसमें 12 जानवर लदे हुए हैं जिसमें प्रथम दृष्टया जानवरों के प्रताड़ना की मामला है। जानवरों को प्रताड़ित करने के लिए एक ही गाड़ी पर 12 मवेशी लादना जुर्म है जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। जहां मौके से एक चालक को गिरफ्तार भी किया गया है पूछताछ चल रही है। अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।