खोरीबाड़ी /चंदन की
सोमवार को भारत – नेपाल सीमा व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानिटंकी स्थित टैक्सी स्टैंड में रहस्यमय हालात में एक टाटा सूमो में आग लग गई। चंद मिनटों में ही उक्त सोमो की अंदर की सामान जलकर खाक हो गयी , लेकिन अग्निशमन विभाग के दस्ते ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाकर एक बड़ी दुर्घटना को होने से रोक दिया।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्टैंड में उस समय हर ओर गाड़ियां लगी हुई थीं। अचानक ही एक टाटा सूमो से धुंआ निकलना शुरू हो गया। वाहन के पास ही खड़े लोगों ने जब उक्त वाहन से धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। इस टाटा सूमो के साथ लगी अन्य छोटी बड़ी गाड़ियों व दो पहिया वाहनों को तुरंत वहां से हटा दिया गया। कुछ मिनट में ही अग्निशमन गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में जिला ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता से बात करने पर बताया कि आग लगी है इसकी जानकारी मिली है, लेकिन आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
