किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित पेट्रोल पम्प के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बूरी तरह घायल हो गया। वहीं स्वजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए किशनगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद हुसैन 47 को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक के पिछे बैठा एक 60 वर्षीय वृद्ध का का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक पोठिया थाना क्षेत्र के भंगापुल बड़ा सोहागी गांव निवासी 47 वर्षीय मोहम्मद हुसैन तथा छत्तरगाछ बसारतनगर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध नईम उर्फ बिल्ठू मस्तान किशनगंज से छत्तरगाछ आ रहा था।
इसी दौरान अल-इकराम पेट्रोल पम्प के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराया। जिससे बाइक चालक मोहम्मद हुसैन के सर पर गंभीर चोट लगने से वह बूरी तरह घायल हो गया। जबकि पिछे बैठा वृद्ध नईम उर्फ बिल्ठू मस्तान आंशिक रूप से घायल हो गया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही स्वजन घटनास्थल पहुंच कर बूरी तरह से घायल मोहम्मद हुसैन को इलाज के लिए किशनगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जब मृतक मोहम्मद हुसैन के वृद्ध माता-पिता माजेदा खातून,व हाजी ग्यासुद्दीन को यह खबर मिली कि सड़क हादसे में उनके जवान बेटे की मौत हो गई है तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं पत्नी सरजीना बेगम की तो मानो सबकुछ खत्म हो गया।पति की शव को देखकर वह दहाड़े मारकर रोने लगी और रोते रोते बेहोश हो जाती है। वहीं मृतक अपने पिछे माता-पिता व पत्नी दो पुत्र तथा तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है ।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है ।
