किशनगंज :जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु आवेदन पत्र किए गए आमंत्रित ,जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज में पारा विधिक स्वयं सेवकों के 100 पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं । उक्त जानकारी  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की ओर से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा दी गई ।

वहीं बताया गया कि पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं  सेवकों, जो इच्छुक हों, को भी आवेदन करना आवश्यक है  ।मालूम हो कि पदों की कुल संख्या एक सौ है और इस हेतु शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (माध्यमिक) रखी गई है  । आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2021 है | वहीं साक्षात्कार की तिथि 16-03-2021 एवं 17-03-2021 निर्धारित की गई है । आवेदक  पंजीकृत डाक से अथवा हाथों हाथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कार्यालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।

बता दे कि व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit  पर आवेदकों के लिए आवेदन पत्र एवं अन्य सूचना उपलब्ध है | कार्यालय द्वारा बताया गया कि विशेष परिस्थिति  में  साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन हो सकता है जिसकी सूचना  उक्त वेबसाइट पर दी जाएगी ।






सबसे ज्यादा पड़ गई