किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर इसके निदान के लिए लोकहित में बहादुरगंज के बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई।जिसमे की प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलाश दास,थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बहादुरगंज नगर अंतर्गत जाम एवम अतिक्रमण को लेकर इस बैठक में विचार विमर्श किया गया।क्योंकि आपसी सहमति के आधार पर नगर पार्षदों की मौजूदगी को इस बैठक में आवश्यक बताया गया।इसलिए सभी पार्षदों के साथ शुक्रवार को दिन के 11 बजे से इस विषय पर विचार हेतु नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की जाएगी।जिसमें मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद,फुटकर विक्रेता संघ के सदस्य,टेम्पो चालक संघ एवम अन्य गणमान्य लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए सूचित किया जा चुका है।ताकि नगर के मुख्य चौक-चौराहों को जाम एवम अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाया जा सके।





























