पटना /संजीव तिवारी
भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर जम कर विरोध प्रदर्शन किया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की ।माले विधायक ने बताया कि गरीब भूमिहीन को बसाने, शहरी गरीब को घर, बंधोपाध्याय आयोग की सिफारिशें संपूर्णता से लागू करने की मांग इन लोगो के द्वारा की जा रही है ।
मालूम हो कि आज विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बजट होना है. उसके ठीक पहले वाले तमाम मांगों को लेकर माले विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि राज्य में जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों की झोपड़ी को उजाड़ा जा रहा है. आहार पोखर के जमीन पर जो गरीब बचे हुए थे उन्हें उजाड़ दिया गया है उन्हें रहने के लिए जमीन मुहैया कराया जाए.





























