किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाट में सोमवार को टेढ़ागाछ पुलिस ने छापेमारी कर 47 बोतल 500 एमएल नेपाली ब्रांड बियर बरामद की है। छापामारी के दौरान गृह स्वामी अफसर आलम मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर फुलवरिया हाट में अफसर आलम के घर छापामारी की।
छापामारी के दौरान 47 बोतल बीयर बरामद की है। वही पुलिस देखते ही आरोपी फरार हो गया। शराब के कारोबार के आरोपी अफसर आलम को पकड़ने के फिराक में टेढ़ागाछ पुलिस छापामारी कर रही है।थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि छापामारी कर 47 केन बीयर बरामद की गई है।आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 208