बिहार : जल्द मिलेगी कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन ,सबसे पहले स्वास्थ कर्मियो को दी जाएगी वैक्सीन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोविड- 19 की संभावित वैक्सीन को लेकर स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा पत्र जारी

  • सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन
  • संभावित कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आवश्यक तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग


जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट गया है। टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत करने की योजना है। इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आईसीडीएस कर्मियों को भी शामिल किया गया है।

पहले चरण में टीकाकरण के लिये डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। दिसबंर माह के पहले सप्ताह के अंत तक ये डेटाबेस तैयार कर लिये जाने की संभावना है। इसे निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। ताकि कर्मियों की संख्या सरकार के संज्ञान में आ सके। कोविड वैक्सीन सभी को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार सरकार के स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फ़ोर्स के गठन करने का आदेश दिया है| इसके साथ ही टीकाकरण प्रारंभ किये जाने के पूर्व की तैयारी, वैक्सीन उपलब्ध होने टीकाकरण कराने हेतु माइक्रोप्लान तथा वैक्सीन के रोल आउट के दौरान अन्य नियमित स्वास्थ्य सुविधाओ में किसी प्रकार की कठिनाई न हो |

जिलास्तरीय टास्क फ़ोर्स में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे :-


स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र में जिलास्तरीय टास्क फ़ोर्स में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सदस्य सचिव की भूमिका में होंगे। इसके अलावा सभी विभागों के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है इसी क्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी नियमित रूप से कोरोना संक्रमण की टीकाकरण की तैयारी हेतु समीक्षा की जानी है, जिसमें स्वस्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की सहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया गया है|

पहले चरण में स्वास्थ्य व आईसीडीएस कर्मी होंगे टीकाकृत —


सिविल सर्जन श्रीनंदन ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र में टीकाकरण के पहले चरण में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल करने की योजना है। आईसीडीएस कर्मी सेविका, सहायिका, एलएस, सीडीपीओ व आईसीडीएस, डीपीओ कार्यालय के विभिन्न कर्मी भी इसमें शामिल हैं। हेल्थ वर्कर में स्वीपर, आउट सोर्सिंग के वर्कर, एंबुलेंस चालक सहित अन्य को पहले चरण में टीकाकृत करने की योजना है।

वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर चल रही तैयारियां–
जारी पत्र में कोरोना की वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। भण्डारण के लिये कोल्ड चैन गृहों एवं उपकरणों की समीक्षा एवं आवश्यकतानुसार भंडारण की क्षमता बढाने हेतु अतिरिक्त शीत-श्रीन्खला के स्थापना हेतु गृहों का चयन किया जाना है। वैक्सीन कहां स्टोर किया जाये, कहां कितनी मात्रा में वैक्सीन को स्टोर करने का इंतजाम उपलब्ध है। इसके निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है।


वैक्सीन की खुराक देने में विभागीय निर्देशों का किया जाएगा पालन :-


सिविल सर्जन श्रीनंदन ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में लोगों को वैक्सीन की खुराक देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक प्रखंडो एवं शहरी क्षेत्रो में वरीय पदाधिकरियो की जिम्मेवारी तय की जाएगी, ताकि समाज का एक भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित नहीं रहे और सुविधाजनक तरीके से लोगों वैक्सीन की खुराक दी जा सके। साथ वैक्सीन की खुराक देने वाले कर्मी भी विभागीय निर्देशों का पालन करेंगे।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-

  • दो गज की शारीरिक-दूरी का हमेशा पालन करें।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें।
सबसे ज्यादा पड़ गई