नक्सलबाड़ी :जंगली हाथी ने गांव में किया प्रवेश ,मकान को किया क्षतिग्रस्त

SHARE:

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज- पानीसाली ग्राम पंचायत अंतगर्त खटमल मोड़ के निकट एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बता दें कि आए दिन हाथियों द्वारा कभी घरों को तहस-नहस करते हैं , तो कभी इंसानों और फसलों को तहस-नहस कर देते हैं.

ग्रामीणों ने बताया यह पहली बार नहीं है जब हाथियों ने इस तरह से गांव में घुसकर घर को तोड़ा हो इससे पहले भी खोरीबाड़ी क्षेत्रों में हाथी घरों, फसल यहां तक की रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं . ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार की रात अचानक एक जंगली हाथी उक्त इलाके में घुस आया और विकास चक्रवर्ती के घर में तहस नहस करने के बाद घर को तोड़ दिया.

वहीं,पीड़ित विकास चक्रवर्ती ने संबंधित पद अधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है. बताया गया कि हाथी ने इलाके में हंगामा मचाकर फिर से जंगल की ओर चला गया. ग्रामीणों ने बताया आए दिन हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ रहता है. लोगों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र में प्रवेश से रोकने तथा उचित कदम उठाने की मांग की है.

सबसे ज्यादा पड़ गई