किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
नगर पंचायत बहादुरगंज में निर्माणाधीन पार्क का कार्य शुरू नहीं होने से प्रखण्ड वासियों में धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है ।मालूम हो कि नगरवासियों के लिए पार्क निर्माण की महत्वाकांक्षी कार्य योजना को पूर्व में ही स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी ।वहीं करीब दो वर्ष पूर्व लाखों रुपए के प्राक्कलन पर मौजा बहादुरगंज स्थित लगभग पांच एकड़ जमीन पर पार्क निर्माण कार्य को विभागीय स्तर पर कार्य भी शुरू हो गया था ।
नगर पंचायत बहादुरगंज की ओर से पार्क स्थल के चारों ओर चारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया था।परंतु विगत दो वर्षों से पार्क निर्माण से जुड़े अन्य कार्य नही होने से पार्क स्थल जंगल में तब्दील हो गया है।
जानकार सूत्रों के अनुसार विभागीय अभियंता द्वारा पार्क निर्माण से जुड़े अन्य कार्य जैसे फव्वारा,झूला,ग्रीन बेल्ट,फूल-पौधा सहित टिकट काउंटर घर,सुधा काउंटर घर आदि प्रस्तावित कार्य का प्राक्कलन बनाने के बावजूद आवंटन उपलब्ध नहीं होने के कारण पार्क निर्माण से जुड़ा अन्य कार्य अधर में लटक गया है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि जिला शहरी विकास अभियंत्रण द्वारा नगर की सॉन्द्रीयकर्ण के मद्देनजर नगर पंचायत बहादुरगंज में वर्ष 2010 में सात हाई मास्क लाइट लगाई गई थी।वहीं वर्ष 2016-17 में जिला शहरी विकास अभियंत्रण के पहल पर नप बहादुरगंज में पार्क निर्माण योजना की स्वीकृति सॉन्द्रीयकर्ण की दिशा में सराहनीय कदम था।पार्क निर्माण के प्रारंभिक चरण में चारदीवारी निर्माण कार्य के लगभग दो वर्ष बाद पार्क निर्माण से जुड़े अन्य कार्य नही हो सका।
स्थानीय नगर वासियों ने जिला प्रबंधन से बहादुरगंज में पार्क निर्माण योजना को पूर्ण करने की गुहार लगायी है।
वहीं इस संदर्भ में नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि पार्क निर्माण से जुड़े अन्य कार्यों को पूर्ण करने के लिए सशक्त कमिटी की बैठक में प्रस्ताव लिया जा चुका है।जल्द ही पार्क निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा।

























