देश :किसान आंदोलन जारी ,सरकार और किसान नेताओ के बीच बैठक जारी ,राजनीति तेज

SHARE:

देश/डेस्क

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 8 वे दिन भी जारी है ।मालूम हो कि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओ और कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य मंत्रियों के बीच बैठक जारी है ।

किसानों के साथ आयोजित बैठक से पूर्व आज पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री श्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है ।

इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि मैंने गृह मंत्री को पंजाब में अपनी स्थिति दोहराई है और कहा है कि ज़ल्दी इसका कोई हल निकलना चाहिए और पंजाब के किसानों को भी अपील करता हूं कि हम ज़ल्दी इसका हल निकालें क्योंकि इसका पंजाब की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर हो रहा है ।

मालूम हो कि किसान आंदोलन को लेकर राजनीति पूरी तरह तेज हो चुकी है और तमाम विपक्षी पार्टियां किसान आंदोलन को हथियार बना कर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हुई है ।बता दे कि आज महाराष्ट्र कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में एक प्रस्ताव भी पारित किया है ।

किसान नेताओ और सरकार के बीच चल रही वार्ता का रिजल्ट क्या निकलता है वो तो कुछ देर में पता चलेगा तब तक पूरे देश की नजर इस वार्ता पर है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई