केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान नेताओ से आंदोलन स्थगित करने की अपील की ।
किसान संगठन कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े
देश/डेस्क
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन छठे दिन भी जारी है ।मालूम हो कि दिल्ली के सिंधु बॉर्डर,बुराड़ी ,नोएडा सहित कई स्थानों पर हजारों की संख्या में जुटे किसान केंद्र सरकार के विरोध में सड़क जाम कर आंदोलन कर रहे है ।वहीं आज किसान संगठनों और केंद्र सरकार के साथ आहूत बैठक बेनतीजा रही है।
दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में करीब 3 घंटे तक बैठक चली और किसान आंदोलन से जुड़े नेताओ ने अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखा है ।बैठक में किसान संगठनों के करीब 35 नेता मौजूद थे वहीं सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
बैठक समाप्ति के बाद किसान नेता चंदा सिंह ने कहा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से कुछ लेकर जाएंगे। सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे। हम मुलाकात के लिए परसों फिर आएंगे ।जबकि ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने मीडिया से बात चीत में कहा कि आज की बैठक अच्छी रही। सरकार अपने स्टैंड से थोड़ा पीछे हटी है।
श्री सिंह ने कहा कि 3 दिसंबर को अगली बैठक है, उसमें हम सरकार को यकीन दिला देंगे कि इन क़ानूनों में कुछ भी किसानों के पक्ष में नहीं है। हम इन क़ानूनों को रद्द करा के जाएंगे ।पूरे मामले पर कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि परसों तक ये लोग भी अपने मुद्दे लेकर आएंगे और सभी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। श्री तोमर ने कहा कि चाहते थे कि छोटा ग्रुप बने, लेकिन सभी किसान यूनियनों का कहना था कि सभी मिलकर बात करेंगे। सरकार को सभी से बात करने में भी परेशानी नहीं है । श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार को तीसरे चरण की वार्ता होगी और समस्या का हल निकाल लिया जाएगा श्री तोमर ने तब तक किसानों से आंदोलन स्थगित करने की अपील की है।



























