किशनगंज /संवादाता
मंगलवार को जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के कार्यालय वेश्म में जिला अनुकम्पा समिति द्वारा किए गए अनुशंसा के आलोक में चौकीदार के 8 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र डीएम व एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
मालूम हो कि गृह विभाग(विशेष शाखा) के दिशा निर्देश के आलोक में वैसे चौकीदार, जो सेवानिवृति के पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा प्रकट करते हुए अपनी संतान को चौकीदार में नियुक्ति हेतु अभ्यावेदन देते है,वैसे मामलो पर नियमानुसार जिला अनुकम्पा समिति निर्णय लेती है।

जिसके बाद अभ्यावेदन पर कार्रवाई करते हुए किशनगंज जिला के योग्य 9 आवेदकों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वितरित किया गया। मौके पर कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत अभ्यर्थी अविलंब एसपी कार्यालय में योगदान देंगे।नियुक्ति पत्र वितरण के समय अमन कुमार सुमार ,अनुमंडलीय पीजीआरओ,अमित कुमार,सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी,रंजीत कुमार,वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे।



























