किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रशाशनिक स्तर पर भी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।रविवार को जनरल ऑब्जर्वर टी पी राजेश के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा,भोपला,नसिमगंज,भौरादह एवम कंट्रोल रूम का निरीक्षण जनरल ऑब्जर्वर ने किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में लाइट, पंखे,जेनरेटर एवम इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था जरूर करें।साथ ही साथ संवेदनशील बूथों की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी संवेदनशील बूथों पर लगातार गस्त करते हैं।ताकि क्षेत्र में निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके।
वही कोविड को मद्देनजर रखते हुए भी जनरल ऑब्जर्वर टी पी राजेश कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रखें एवम आमजनो को मास्क लगाकर मतदान केंद्र जाने हेतु जागरूक करने का भी कार्य करें।
मौके पर जनरल ऑब्जर्वर टी पी राजेश कुमार के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता,बहादुरगंज थाना में तैनात पुलिसकर्मि,कई सेक्टर मजिस्ट्रेट एवम बीएलओ मौजूद रहे।





























