किशनगंज /इरफान
जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदाता सूची में युवाओं का नाम शामिल किए जाने से युवा मतदाता उत्साहित दिख रहे है ।युवा पीढ़ी राजनीतिक क्षेत्र से भले ही अनभिज्ञ हो लेकिन आने वाले चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिलने से काफी खुश है । इस चुनाव में पहली दफा मतदान करने वाले युवा मोहम्मद बाबुल पहाड़कट्टा निवासी वार्ड संख्या दस कहते हैं की चुनाव के मैदान में जितने भी प्रत्याशी हैं मैं उन्हें परख रहा हूं और उसी प्रत्याशी को मैं अपना कीमती वोट दूंगा। जो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिला सके।

प्रदेश से बाहर जा रहे युवाओं को प्रदेश के अंदर ही रोजगार दिला कर उन्हें बेरोजगारी से मुक्त करा सकें।किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के महिला मजदूरों को घरेलू कुटीर धंधे में शामिल कर उन्हें रोजगार दिलवा सके। बिगड़ती शिक्षा प्रणाली को सुधार सकें। वंही शीतलपुर निवासी अंसार आलम बताते हैं कि रेलवे आमान परिवर्तन के बाद कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों को हाल्ट स्टेशन का दर्जा दिया गया है।जो पूर्व में ख्याति प्राप्त स्टेशन रह चुका है। इन तमाम स्टेशनों को पूर्व जैसी सुविधा केंद्र सरकार से सिफारिश कर दिलवा सके ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे ।वहीं कहा कि क्षेत्र के किसानों की बदहाली को दूर कर सकें।
महिला मतदाता भी युवाओं से कम नहीं है रायपुर पंचायत के खरखरी बाजार निवासी राखी देवी ने कहा कि मैं पहली बार मतदान करूंगी इस बात से मैं काफी खुश हूं। मुझे विधायक चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है,भले ही मैं राजनीति स्तर पर परिपक्व नहीं हूं लेकिन सोच समझकर ही मतदान करूंगी। और उसी प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत दूंगी जो विधानसभा क्षेत्र की हर बिंदु पर विकास कर सके। विधानसभा क्षेत्र में अस्पतालों की बदहाली को दूर कर सकें।और तमाम अस्पतालों में यूनिट के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पर्याप्त चिकित्सकों का पदस्थापन सुनिश्चित करवा सके । मालूम हो कि जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में अंतिम चरण में मतदान होना है और चुनाव को लेकर मतदाता खासे उत्साहित दिख रहे हैं ।





























