किशनगंज : कभी बन जाता पत्रकार तो कभी पुलिस वाला बन करता था ट्रक वालो से उगाही ,आखिर चढ़ गया असली पुलिस के हत्थे

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

कभी पत्रकार बनकर तो कभी वर्दी का रौब दिखाकर ट्रक वालो से अवैध वसूली करने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है कि उक्त युवक बहुत दिनों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर राहगीरों को परेशान करता था ।

लेकिन बहादुरगंज पुलिस के बिछाए जाल में आखिरकार फंस ही गया ।जानकारी के मुताबिक फर्जी पत्रकार एव नकली पुलिस बनकर अवैध रूप से ट्रक रोककर उगाही करने वाले एक युवक को बीती रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया है।


इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक से सूचना मिल रही थी कि एक युवक के द्वारा ट्रक को रोककर कभी खुद को पुलिस बताकर एवम कभी खुद को पत्रकार बतलाकर ट्रक चालकों से राशि वसूली की जा रही थी।

इसी क्रम में बीती रात संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप बने पेट्रोल पंप पर बालू लदी एक ट्रक को रोककर एक युवक खुद को पुलिसकर्मी बतलाकर ट्रक चालक के साथ मारपीट करने लगा एवम पांच हजार रुपये की मांग करने लगा।तभी हो हल्ला सुनकर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी से अवगत हुई एवम नकली पुलिस व फर्जी पत्रकार बनकर अवैध उगाही कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान चांद अंसारी पिता असलम अंसारी बिरनिया वार्ड संख्या 05 निवासी के रूप में हुई है।जिसे बहादुरगंज थाना कांड संख्या 327/20 धारा 341,323,419,420,384 एवम 385 के तहत जेल भेज दिया गया है।वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी का इससे पूर्व भी आपराधिक इतिहास रह चुका है।इससे पूर्व भी दिघलबैंक प्रखंड के हरवाडांगा से फर्जी पत्रकार बनकर अवैध उगाही के मामले में भी पूर्व में दिघलबैंक थाना के द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।

सबसे ज्यादा पड़ गई