किशनगंज /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ए कम्पनी पानीटंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में सुपारी जब्त किया। इसके साथ ही दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विमान घोष (20) एवं राजेश घोष (18 ) है। ये दोनों नक्सलबाड़ी के दहरामजोत के रहने वाले बताए गए हैं ।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सुपारी नेपाल से अवैध रूप से लाया गया था और सुपारी को नक्सलबाड़ी के रास्ते से धूपगुड़ी ले जाने की योजना थी। लेकिन सीमा पर तैनात 41वीं वाहिनी के ए कम्पनी पानीटंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक डब्ल्यू बी 63 ए 5610 पिकअप वैन को अटल चौक के निकट तलाशी लिया गया।
तलाशी के क्रम में पिकअप वैन से 51 बैग सुपारी बरामद किया गया। साथ ही इस संबंध में विमान घोष एवं राजेश घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करने के बाद जब्त सुपारी , पिकअप वैन व गिरफ्तार व्यक्ति को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।





























