पीएम ने 1 हजार करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान
पीएम ने केंद्रीय टीम भेज कर सर्व करवाने का किया घोषणा ।
मृतकों के परिवार को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार देगी केंद्र सरकार ।
देश /डेस्क
बुधवार को बंगाल में आए चक्रवाती तूफान से हुए भारी नुकसान के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया ।
पीएम ने बंगाल के बसीरहाट में समीक्षा बैठक कर रहे हैं।मालूम हो कि तूफान से बंगाल में 80 लोगो की मौत हो चुकी है ।

बैठक में सीएम ममता बनर्जी और वरीय अधिकारी मौजूद है ।बैठक के बाद उड़ीसा के लिए पीएम रवाना होंगे ।मालूम हो कि बंगाल इस समय दोहरी मार झेल रहा है और पीएम के दौरे से लोगो की उम्मीद बढ़ी है । बैठक में राज्यपाल श्री जगदीश धनकड़ और अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद है ।
पीएम ने कहा कि साइक्लोन ने तटीय इलाकों को प्रभावित किया है जिससे बंगाल में अधिक दुष्परिणाम हुआ है यहां के लोगों को हानि पहुंचीं है ।पीएम ने कहा हम आरंभ से ही संपर्क में थे राज्य सरकार के ।राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिल कर हर संभव प्रयास किया है लेकिन हम संकट कि घड़ी में बंगाल के साथ है ।
पीएम ने कहा अनेक प्रकार के नुकसान हुए है ।बारीकी से हमने दौरा करके नुकसान को देखा है । सीएम ने जो भी ब्योरा दिया है और केंद्र सरकार की टीम भी सर्वे करेगी और पुनर्वास के लिए हम बंगाल को जल्द से जल्द खड़ा करने के लिए भारत सरकार कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी । पीएम ने कहा कि तत्काल 1 हजार करोड़ बंगाल को दिया जाएगा वहीं मृतकों को 2 लाख एवं जो घायल है उन्हें 50 हजार केंद्र सरकार की और से प्रदान किया जाएगा ।