सुहागिनों ने कि वट सावित्री की पूजा । पति के लिए दीर्घायु होने का मांगा आशीर्वाद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

जिले में धूमधाम से लॉक डाउन के बीच सुहागिन स्त्रियों ने वट वृक्ष के नीचे अपने पति के दीर्घायु जीवन हेतु वट सावित्री की पूजा की ।

पूरे जिले में बड़े पैमाने पर यह त्योहार मनाया जाता है ।मालूम हो कि ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से स्त्रियों पर से वैधव्य संकट कट जाता है और लंबे समय तक स्त्रियां सुहागिन रहती हैं ।

यह पर्व जेष्ठ मास के अमावस्या तिथि पर यह व्रत किया जाता है ।

सुहागिनों ने कि वट सावित्री की पूजा । पति के लिए दीर्घायु होने का मांगा आशीर्वाद