नाका गश्ती में एसएसबी ने मवेशी तस्करी की बड़ी कोशिश को किया नाकाम, सात मवेशी जब्त

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ भारत–नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं बटालियन की डी कंपनी, बीओपी खनियाबाद के जवानों ने शुक्रवार तड़के नाका गश्ती के दौरान मवेशी तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 5:15 बजे सीमा स्तंभ संख्या 150/01 के समीप की गई, जहां से तस्कर नेपाल की ओर से मवेशियों को भारत में प्रवेश करा रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को नेपाल की ओर से मवेशी तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए बीओपी खनियाबाद के जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र में सघन नाका गश्ती शुरू की गई। इसी क्रम में शुक्रवार तड़के नेपाल की ओर से सात मवेशियों को भारत की सीमा में प्रवेश कराते हुए एक तस्कर पर जवानों की नजर पड़ी।जैसे ही तस्कर ने एसएसबी जवानों को सामने देखा, वह घबरा गया और घने कोहरे का फायदा उठाते हुए मवेशियों को वहीं छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।

हालांकि, जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी सात मवेशियों को सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में ले लिया और तस्करी की इस कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया।
इस संबंध में एसआई जीडी सॉन्ग खांडू ने बताया कि जब्त किए गए मवेशियों में दो गाय एवं पांच बैल शामिल हैं। सभी मवेशियों को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी थी और तस्कर की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

एसआई जीडी सॉन्ग खांडू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सीमा क्षेत्र में मवेशी तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएसबी जवान पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ 24 घंटे सीमा की निगरानी कर रहे हैं।

तस्करों के मंसूबों को हर हाल में नाकाम किया जाएगा और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस सफल नाका गश्ती अभियान में एसएसबी के जवान अमित कुमार घोष, मन्नू कुमार, सुरेश यादव, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार एवं जयवीर कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे। जवानों की तत्परता और साहस से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि एसएसबी सीमा सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एसएसबी जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि एसएसबी की सख्त निगरानी और नियमित गश्ती से सीमा क्षेत्र में तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लग रहा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल मजबूत हुआ है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई