गुलाबबाग और कुर्सहाकाटा में भी दी दबिश; ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में खपाया जा रहा था नकली माल
बीकानेर से जुड़े तार, अवैध आपूर्तिकर्ताओं और दुकानदारों की पहचान में जुटी पुलिस
अररिया/अरुण कुमार
क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम पर नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले सिंडिकेट के खिलाफ प्रशासन का अभियान और तेज हो गया है। जोगबनी में ‘सूरज पापड़’ के नकली स्टॉक पर हुई कार्रवाई के बाद, अब घूरना क्षेत्र में भी पुलिस और संबंधित विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली पापड़ बरामद किए हैं। इस मामले में संबंधित थाने में नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है।
कार्रवाई का दायरा केवल जोगबनी और घूरना तक ही सीमित नहीं रहा। गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने गुलाबबाग और कुर्सहाकाटा क्षेत्रों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। यहाँ से सूरज पापड़ के नकली भंडारण और आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। लगातार हो रही इस कार्रवाई से नकली खाद्य पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल सिंडिकेट के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, नकली उत्पादों का यह कारोबार बेहद संगठित तरीके से चलाया जा रहा था। आरोपी सूरज पापड़ जैसे असली ब्रांडों की हूबहू दिखने वाली पैकिंग का इस्तेमाल कर बाज़ार में घटिया माल बेच रहे थे। इससे न केवल आम उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा था, बल्कि मूल ब्रांड की व्यापारिक विश्वसनीयता को भी गहरी क्षति पहुँच रही थी।
जाँच के दौरान यह बात सामने आई है कि इस अवैध माल की जड़ें बीकानेर (राजस्थान) से जुड़ी हो सकती हैं। पुलिस उन सभी स्थानों, दुकानों और आपूर्तिकर्ताओं की सूची तैयार कर रही है, जहाँ से लूज़ अथवा पैक नकली पापड़ मंगवाए जा रहे थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहचान होने के बाद ऐसे सभी दुकानदारों, बिचौलियों और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना है।


























