अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया जिले के नरपंतगंज अंचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई दाखिल-खारिज के दौरान नाम और रकबा सुधार के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित आवेदक ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि नरपंतगंज अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम दाखिल-खारिज में नाम और जमीन के रकबे में सुधार करने के एवज में 15 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर कार्रवाई की जैसे ही आरोपी राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी विभाग की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। निगरानी टीम द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद नरपंतगंज अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन से जुड़े कार्यों में आम लोगों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं।लेकिन इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल बना है
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आरोपी राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने ले जाया गया है।

























