पटना :सीएम नीतीश कुमार ने नवनिर्मित एम॰एल॰ए॰ आवास का किया निरीक्षण,जल्द ही विधायकों को किया जाएगा आवंटित

SHARE:

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एम॰एल॰ए॰ आवास का निरीक्षण किया।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नवनिर्मित विधायक आवास बहुत अच्छा बना है। इन आवासों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि इस परिसर का सौंदर्यीकरण भी बहुत अच्छे ढंग से किया गया है। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को नवनिर्मित विधायक आवास उनके निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र के आधार पर शीघ्र ही आवंटित कर दिया जाएगा।



उन्होंने जे॰पी॰ गंगा पथ पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया और कहा कि जे॰पी॰ गंगा पथ के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है। जे॰पी॰ गंगा पथ के सौंदर्यीकरण से वहां पैदल चलने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई