बिहार चुनाव के लिए NDA के घटक दलों के बीच हुआ सीट का बंटवारा,जेडीयू 101.. बीजेपी 101 सीट पर लड़ेगी

SHARE:

बिहार विधान सभा चुनाव में राजग गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।दिल्ली में घटक दलों के नेताओं की घंटों चली बैठक के बाद अलग अलग दलों में आपसी सहमति बनने के पश्चात नेताओ द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 101,जनता दल यूनाइटेड 101,लोजपा रामविलास 29,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 6 एवं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आर अल एम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

उन्होंने कहा कि NDA के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते है ।वही जीतन राम मांझी जो कि लगातार 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़े हुए थे उन्होंने कहा कि में अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा।

उन्होंने कहा कि हमें जो सीट मिली है हम उससे खुश हैं और हमें कोई सिकवा शिकायत नहीं है।मांझी ने आगे कहा कि हमें जो सीट मिली है हम उससे संतुष्ट हैं।वही उपेंद्र कुशवाहा,जेडीयू नेता संजय झा सहित अन्य नेताओं ने भी सीट बंटवारे का स्वागत किया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई