विधान सभा चुनाव को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण आयोजित

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से आज इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज में जिले के सभी 495 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सत्र प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं जैसे— मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया, मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन रिपोर्टिंग प्रारूपों की जानकारी आदि पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, सभी प्रशिक्षुओं को फॉर्म-12 भी उपलब्ध कराया गया, ताकि वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इन प्रशिक्षित माइक्रो ऑब्जर्वरों की प्रतिनियुक्ति आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान के दौरान संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि माइक्रो ऑब्जर्वरों की भूमिका पूर्णतः प्रेक्षणात्मक होगी। वे किसी भी स्थिति में पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के रूप में कार्य नहीं करेंगे। उनका प्रमुख दायित्व यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न हो।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्पक्षता, सतर्कता एवं दक्षता के साथ निभाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई