डेस्क:जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगातार बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। जिसके बाद अब भाजपा भी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के समर्थन में खुल कर सामने आ चुकी है ।
रविवार को बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रशांत किशोर के द्वारा डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के ऊपर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद है और तथ्यहीन एवं दुर्भावना से ग्रसित है। दानिश इकबाल ने कहा कि प्रशांत किशोर डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल की छवि को धूमिल करना चाहते है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डॉ दिलीप कुमार जायसवाल तथ्यों के साथ इस पूरी मामले में पत्रकार वार्ता कर जवाब देंगे।जिससे सच्चाई सामने आ सके ।श्री इकबाल ने कहा कि किसी की साख पर बिना आधार के कीचड़ उछलना उचित नहीं है ।
बताते चले कि डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ किशनगंज स्थित मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर भी है और एम जी एम मेडिकल कॉलेज ने देश को अभी तक हजारों बेहतरीन चिकित्सक देने का काम किया है।साथ ही सीमावर्ती किशनगंज ही नहीं अपितु पूर्णिया ,कटिहार,अररिया,खगड़िया,सहरसा,सुपौल सहित बंगाल के उत्तर दिनाजपुर एवं अन्य जिले से हजारों की संख्य में मरीज यहां पहुंचते है जिनका मुफ्त इलाज होता है ।
प्रशांत किशोर द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी के बाद किशनगंज के निवासियों में प्रशांत किशोर के खिलाफ आक्रोश भड़क रहा है जो कि कभी भी विस्फोटक रूप अख्तियार कर सकता है।