अररिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: टॉप-10 इनामी अपराधी मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा और मो. शुभान मियाँ गिरफ्तार

SHARE:

10.2 किलोग्राम गांजा और अपाचे मोटरसाइकिल के साथ बरदाहा से दबोचे गए दोनों कुख्यात अपराधी, वर्षों से थे फरार

अररिया/प्रतिनिधि

अररिया पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब जिले के टॉप-10 इनामी अपराधियों में शामिल 50,000 रुपए के इनामी मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान और 25,000 रुपए के इनामी मो. शुभान मियाँ को बरदाहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10.2 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) और एक अपाचे मोटरसाइकिल (BR38AL-1823) जब्त किया है।

गुप्त सूचना पर हुआ एक्शन, एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम

जानकारी के अनुसार, दोनों अपराधियों के बरदाहा थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।
इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष बरदाहा, पलासी, बैरगाछी, सिकटी तथा तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे।

पोखरिया के पास संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान :

  1. मो. मुस्तफा उर्फ फिच्चा उर्फ पिच्चुआ उर्फ उस्मान

पिता: स्व. मो. सनीफ

निवासी: टप्पु टोला, वार्ड संख्या-09, थाना जोगबनी, जिला अररिया

इनामी राशि: ₹50,000

कई थानों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित

  1. मो. शुभान मियाँ

पिता: स्व. खटरू मियाँ

निवासी: टप्पु टोला, थाना जोगबनी, जिला अररिया

इनामी राशि: ₹25,000

नशा तस्करी, अपराध और फरारी के कई मामलों में नामजद

इस संबंध में बरदाहा थाना कांड संख्या – 39/25, दिनांक – 09.06.2025 को धारा 08/20 (बी)(ii)(B), NDPS Act के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई