एक बार फ्रांस का राजा चतुर्थ हेनरी अपने शरीर रक्षक के साथ पेरिस की आम सड़क से जा रहा था ।
तभी एक भिखारी ने अपने सिर की टोपी उतार कर उसका अभिवादन किया प्रत्युत्तर में हेनरी ने भी अपना सिर झुकाया ।
यह देख वह शरीर रक्षक बोला महाराज आप जैसे सम्राट का एक तुच्छ भिखारी को अभिवादन करना शोभा नहीं देता ।
शोभा देता है या नहीं यह तो तुम लोगों के सोचने की बात है मेरी नहीं ।
राजा आगे बोला
यदि मैंने उसे अभिवादन न किया होता तो मेरे अंतर्मन की मनुष्यता मुझे कोसती रहती की । है तो तू फ्रांस का सम्राट किंतु तुझ में एक भिखारी के जितने भी सभ्यता और शिष्टाचार नहीं ।
Post Views: 197