अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज शहर में निकली श्री रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव में राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल परिवार के सदस्य श्री रामनवमी शोभा यात्रा महोत्सव में शामिल हुए ।

राजद द्वारा इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच स्थानीय सदर रोड में सत्तू वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एक और जहां सत्तू वितरण कार्यक्रम के स्टॉल पर पहुंचकर सत्तू का लुत्फ उठाया वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल परिवार व समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं के बीच सत्तू वितरण करके पुण्य के भागी बने।
मौके पर इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से एक सुखद अनुभूति होती है और नेता तेजस्वी प्रसाद यादव व राष्ट्रीय जनता दल परिवार की जो विचारधारा और जो संस्कार है उसको आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं के बीच सेवा करने के संस्कारों को आगे बढ़ाने का कर्तव्य सभी कार्यकर्ताओं का है।
श्री अग्रवाल ने विशेष रूप से बताते हुए कहा कि श्री रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव में अलग-अलग पंचायत व क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं के बीच सेवा करके ऐसा एहसास होता है कि फारबिसगंज को सुदृढ़ बनाने व आपसी भाईचारे के साथ विकसित फारबिसगंज बनाने के लिए पूरा समाज दृढ़संकल्पित है।
मौके पर राजकुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, पवन सोमानी, राजेश अग्रवाल, अजय झावक, अभय झावक, सुरेश राठी, सीताराम भगत, नंद गोपाल जयसवाल, विपिन गुप्ता, गौरव जैन, सौरव अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, अभिषेक भगत, अमन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शुभम फिटकिरीवाला, राजू डालमिया, प्रमोद केडिया, निशांत गोयल, कुणाल केडिया, राहुल अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, अभय झावक, बादल मुंद्रा, हर्ष बैद, रितिक फोगला, अमन अग्रवाल, देव सेठिया, आयुष अग्रवाल, ऋषभ सेठिया, विनीत खेमानी, गणेश डागा, अजय अग्रवाल, पप्पू विश्वास, रूपेश विश्वास, जयकांत मंडल, रौशन मंडल, मयंक अग्रवाल, विक्की झा, करण झा व बड़ी संख्या में युवा टीम मौजूद थे ।




