Search
Close this search box.

नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में देवरी की टीम ने कॉलोनी की टीम को हरा कर कप पर जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मियाँपुर पंचायत के आमगाछी कॉलोनी में शनिवार को युवा क्लब आमगाछी कॉलोनी की ओर से नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। संचालक राजेश कुमार भारती एवं अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया,सभी मैच 6-6 ओवर का खेला गया।

शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया मो० मुर्शिद आलम,सेवा निवृत्त शिक्षक लखीचंद,शिक्षक राम लाल मांझी पूर्व सरपंच त्रिवेणी कुमार (चिल्हनियाँ पंचायत),बुधलाल मांझी,श्याम लाल मांझी,रासमोहन मांझी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय टीम कॉलोनी एवं मियाँपुर के बीच खेला गया।जिसमें कॉलोनी की टीम ने मियाँपुर की टीम को लीग मैच में हराकर अपना स्थान पक्का कर लिया।वहीं फाइनल मैच देवरी एवं स्थानीय टीम कॉलोनी के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्थानीय टीम कॉलोनी ने निर्धारित 6 अवरो में 49 रन बनाकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।वहीं देवरी की टीम को जीत के लिए 50 रनों का लक्ष्य दिया गया।जिसके विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए देवरी ने 5 विकेट खोकर 5.1ओभर में 50 रनों का बड़ा स्कोर को पार कर जीत हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट के फाईनल मैच में विजेता टीम देवरी के कप्तान प्रभास कुमार को कप एवं 65 सौ रुपये तथा उपविजेता टीम कॉलोनी के कप्तान अमर कुमार को कप एवं 35 सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक लखीचंद,सिंगेश्वर मांझी,बुधलाल मांझी,श्यामलाल मांझी,राजेश कुमार भारती, दीपक कुमार, संजय कुमार,पंकज कुमार,उमेश कुमार,दुर्गानन्द, सूर्यानंद,अमर कुमार,राज कुमार आदि मौजूद थे।अंपायरिंग की भूमिका नजम आलम एवं कमेंट्री की भूमिका मुबस्सीर सगीर निभा रहे थे।

Leave a comment

नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में देवरी की टीम ने कॉलोनी की टीम को हरा कर कप पर जमाया कब्जा

× How can I help you?