कटिहार/रितेश रंजन
पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी कामत टोला से शादी की नियत से अपहरण की गई लड़की को फलका थाना क्षेत्र के गयारहिका गांव से फलका पुलिस ने बरामद कर लिया है और भवानीपुर थाना को लड़की की बरामदगी व आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।
फलका थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि भवानीपुर थाना से सूचना मिली की गुरुवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी कामत टोला गांव के स्वीटी कुमारी उम्र 14 वर्ष को शादी की नियत से रवि कुमार उम्र 18 वर्ष व उनके पिता नरेश राम तथा भाई नवीन कुमार के द्वारा अगुआ कर फलका थाना क्षेत्र ले गया है। और मोबाइल का लोकेशन गोपालपट्टी ग्राम का बताया जा रहा है ।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि लोकेशन के आधार पर गयारहिका ग्राम से अपहृता स्वीटी कुमारी को बरामद कर लिया गया तथा आरोपी रवि कुमार, नरेश राम, नवीन कुमार,साकिन ब्रहमज्ञानी कामत तथा मिथिलेश राम साकिन गोपालपट्टी थाना फलका को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि मामले की सूचना भवानीपुर थाना को दे दी गई है। भवानीपुर थाना के पुलिस आ रहे हैं और अपहृता व आरोपी को भवानीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा।






























