कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा एवं आपसी तनाव को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी किशनगंज को दिया है। जिला पदाधिकारी
विशाल राज को दिए ज्ञापन में उन्होंने जिक्र किया है कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न वार्डों में बिहार सरकार की जमीन है जो कि लगभग 1200 एकड़ में फैला हुआ है तथा महानंदा नदी के तट पर स्थित है।
इस जमीन पर विभिन्न पक्षकारों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। साथ ही कुछ निजी जमीन पर भी अवैध कब्जा का मामला सामने आया है।जिस कारण से पक्षकारों के बीच आपसी तनाव का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह मामला दंगा फसाद का रूप भी धारण कर सकता है।उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 471