कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
मशाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बीआरसी कोचाधामन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक इकबाल हुसैन के द्वारा मशाल प्रतियोगिता के सभी विधाओं की विस्तार से चर्चा किया गया।साथ ही साथ बैटरी टेस्ट की कुल आठ इवेंट की भी विस्तार रूप से चर्चा किया गया।
जिसमें बीएमपी मु गिलमान का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर प्रशांत यादव, शमीम अख्तर,मतीम आलम, सरोज कुमार,राजेश कुमार,मु अबसार आलम, मु असलम आजाद, सलामत हुसैन,मु जहांगीर आलम,महेंद्र प्रसाद यादव,गोवर्धन प्रसाद,सोयब रजा, मु आदिल हुसैन,इमरान अहमद, बजरंग प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 373