अररिया /अरुण कुमार
भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा गांव में मामूली जमीन विवाद को ले दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए हैं तथा दोनों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भरगामा थाना में रविवार को लिखित आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के 40 वर्षीय ललिता देवी ने दूसरे पक्ष के संतोष यादव सहित कुल 15 लोगों पर जबकि दूसरे पक्ष के संजय यादव ने ललिता देवी सहित कुल 5 लोगों पर गालीगलौज व मारपीट तथा लूटपाट का आरोप लगाया है.
पहले पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार को दिन के 10 बजे संतोष यादव के पक्ष से विवादित जमीन में मिट्टी काटने को लेकर झगड़ा उत्पन्न हो गया. मामूली झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा इसी दौरान संतोष यादव के पक्ष के द्वारा लाठी,डंडे से जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. जिससे हालत चिंताजनक बना हुआ है. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल ललिता देवी सहित उनके परिजनों का भरगामा पीएचसी में इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरे पक्ष के संजय यादव के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 27 दिसंबर को पंचों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा कराकर उक्त विवादित जमीनों पर खंभा गाड़ दिया गया था. जबकि 29 दिसंबर को ललिता देवी के पक्ष के द्वारा खंभा उखाड़कर उक्त विवादित जमीन से मिट्टी काटा जा रहा था. इसी बात को लेकर ललिता देवी के पक्ष के साथ कहासुनी हो गया.
मौके का फायदा उठाकर पहले से घात लगाए बैठे ललिता देवी के पक्ष के लोगों ने लाठी,डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. आवेदक संजय यादव के लिखित आवेदन के मुताबिक इस मारपीट के क्रम में अभिनंदन यादव के आदेश पर रघुनंदन कुमार के द्वारा संजय यादव के ऊपर थ्रीनट निकालकर गोली भी फायरिंग किया गया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.