अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार के नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा मां बहिनों के लिए “माई बहन मान योजना” की जब से घोषणा की गई है तब से लगातार फारबिसगंज के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल के द्वारा फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में महिलाओं से जनसंपर्क कर माई बहन मान योजना के फायदे को महिलाओं के बीच विस्तार से रखा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 2025 में जब सभी माता बहनों के आशीर्वाद से तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो उसके एक महीने के बाद सभी महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 सहयोग के तौर पर भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
मौके पर इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि नेता तेजस्वी यादव की कथनी और करनी में समानता है व बिहार के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए अब युवा नेतृत्व की आवश्यकता है जो आधुनिक बिहार बनाने की दृष्टिकोण से प्रदेश को संचालित कर सके। माई बहन मान योजना के अलावे श्री अग्रवाल ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त एवं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़कर 1500 करने की भी जो योजना तेजस्वी प्रसाद यादव ने घोषणा की है उसको लेकर भी महिलाओं से विस्तृत संवाद किया। इस मौके पर परवाहा पंचायत के राष्ट्रीय जनता दल के नेता वीरेश यादव ने कहा कि राजद हमेशा से दबे कुचले की आवाज को पहली पंक्ति में खड़े करने की भूमिका निभाई है और आने वाले समय में भी यह जारी रहेगा।